आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
राज्य सरकार ने कुम्भ मेला-2019 के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा सेतुओं के निर्माण कराये जाने हेतु प्रस्तावित लागत 29.90 के सापेक्ष सम्पूर्ण धनराशि 29.90 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
नगर विकास विभाग द्वारा मेला अधिकारी कुम्भ इलाहाबाद को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा इलाहाबाद वाराणसी मार्ग (ओल्ड जी0टी0 रोड) के चैनेज किमी0-213.600 से 215.800 में स्थित शास्त्री सेतु पर मैस्टिक रेलिंग की मरम्मत एवं पेन्टिग का कार्य के लिए स्वीकृत धनराशि का उपयोग किया जायेगा।
यह धनराशि का उपयोग जिस कार्य के लिए स्वीकृत की गयी है, प्रत्येक दशा में उसी मद में व्यय की जायेगी।