जनसमस्याओं का गति से करें निदान

Published on June 13, 2018 by   ·   No Comments
आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
प्रदेश के विधि एवं न्याय, अतिरिक्त ऊर्जा एवं राजनैतिक पेंशन विभाग के मंत्री ब्रजेश पाठक ने आज ग्वारी गांव प्राथमिक विद्यालय गोमती नगर में चैपाल लगाई। श्री पाठक ने जनता के बीच जाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित गति से निदान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
चैपाल में स्थानीय नागरिकों द्वारा पानी एवं बिजली की समस्या से मंत्री जी को अवगत कराया गया। समस्या को संज्ञान में लेते हुए श्री पाठक ने कड़े निर्देश अधिकारियों को देते हुए पानी की समस्या का समाधान एवं बिजली की निरन्तर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया। उन्होंने बरसात के मद्देनजर सड़कों की मरम्मत एवं नालियों की सफाई कराये जाने के निर्देश  भी मौके पर उपस्थित अधिकारियों को दिए, जिससे बरसात में जल भराव की समस्या न रहे।
चैपाल में श्री पाठक ने जनहितकारी योजनाओं, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगज पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सौभाग्य योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण किए जाने, स्वच्छ शौचालय बनवाने तथा नगर को स्वच्छ बनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चैपाल में नगर अध्यक्ष श्री मुकेश शर्मा, पार्षद श्री राम कृष्ण यादव, संबंधित विभाग के सक्षम अधिकारी एवं क्षेत्रीय जनता ने बड़ी संख्या में भाग लिया।