अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्यापार मुद्दे पर मतभेद के कारण कनाडा में जी-सेवन शिखर सम्मेलन के अंत में संयुक्त वक्तव्य से पीछे हट गए हैं। उन्होंने शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो पर छल करने का आरोप लगाया। उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ शिखर बैठक के लिए सिंगापुर जाते हुए श्री ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने अपने प्रतिनिधि को वक्तव्य का अनुमोदन नहीं करने का निर्देश दिया है।
इससे पहले, जी-7 संगठन के सभी देश नियमों पर आधारित व्यापार प्रणाली पर सहमत हुए। आठ पृष्ठ के वक्तव्य में यह सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता भी शामिल है कि ईरान कभी परमाणु हथियार नहीं बनाए, न ही हासिल करे। साथ ही रूस से पश्चिमी देशों को कमजोर करने की नीति रोकने को भी कहा गया है।