समाचार पत्रों से – June 09

Newspapers

माओवादियों की पी एम मोदी की हत्‍या की साजिश के पर्दाफाश होने को कुछ अखबारों ने पहले पन्‍ने पर बड़े अक्षरों में दिया है। जनसत्‍ता ने गृहमंत्री के इस बयान को अहमियत दी है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर सरकार गम्‍भीर है।

चीन में आज से हो रहे शंघाई सहयोग संगठन में क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों और आतंकवाद पर केन्द्रित चर्चा को जनसत्‍ता ने सुर्खी में दिया है। हिन्‍दुस्‍तान का आकलन है-व्‍यापार और निवेश पर ध्‍यान, आतंकवाद और पाकिस्‍तान पर चीन से होगी बात।

राष्‍ट्रीय सहारा ने लिखा है सालाना लेखा जोखा न करने वाली कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी- लाखों मुखौटा कंपनियों के पंजीकरण होंगे रद्द। दैनिक जागरण ने लिखा है-मुखौटा कम्‍पनियों पर सरकार की बड़ी कार्रवाई, कालाधन सफेद करने का शक, नहीं भरा दो साल से रिटर्न। अमर उजाला ने इसे मोदी सरकार की काले धन की जंग बताया है।

दैनिक भास्‍कर, हिन्‍दुस्‍तान, राजस्‍थान पत्रिका, देशबंधु, अमर उजाला और वीर अर्जुन लगातार दसवें दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी को भी पहले पन्‍ने पर दिया है।

अमर उजाला की खबर है कि दिल्‍ली में अब मनमानी रफ्तार से फर्राटा नहीं भर सकेंगे वाहन। हर सर्कल में तैनात रहेगी राडार स्‍पीड गन दो किलोमीटर की गति कैद होगी।

मौसम विभाग के हवाले से अखबारों ने आज दिल्‍ली में आंधी बारिश के आसार भी पहले पन्‍ने पर दिए हैं। शिमला में झमाझम और हरियाणा में बूंदाबादी दैनिक ट्रिब्‍यून ने बॉक्‍स में लिखा है।