मध्यप्रदेश की पहल पर उत्तर क्षेत्र से 40 मेगावाट बिजली का विशेष आवंटन

Published on June 3, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
जबलपुर,

श्री शुक्ल ने जानकारी दी क‍ि उत्तर क्षेत्र से प्राप्त होने वाली 40 मेगावाट बिजली आने वाले रबी सीजन में महत्वपूर्ण सिद्ध होगी, क्योंक‍ि मध्यप्रदेश उत्तरी क्षेत्रों के राज्यों द्वारा छोड़ी बिजली को प्राप्त करने वाला देश का प्रथम राज्य होगा। इसके साथ ही यह बिजली मध्यप्रदेश को सस्ती दर पर उपलब्ध होगी।

पावर मैनेजमेंट कंपनी के प्रबंध संचालक ने जानकारी दी क‍ि उत्तरी क्षेत्र के एनटीपीसी के स‍िंगरौली, रिहंद, उंचाहार, अंता, ओरैया व दादरी विद्युत परियोजनाओं एवं नरौरा परमाणु परियोजना के साथ व‍िभ‍िन्न जल विद्युत परियोजनाओं से उत्पादित होने वाली बिजली मिलेगी।