आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश के गरीब और मेहनतकश लोगों के जीवन को खुशहाल बनाना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है। इस लक्ष्य को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना गरीबों और मेहनतकश लोगों के विकास के लिये बनाई है। इस योजना में पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। श्री चौहान आज रायसेन में तेन्दूपत्ता संग्राहक एवं असंगठित श्रमिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में पंजीकृत श्रमिकों को आगामी 13 जून को विकासखंड मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित कर हित-लाभ वितरित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोयेगा। हर गरीब व्यक्ति को आवासीय जमीन का पट्टा देकर पक्के मकान का मालिक बनाया जायेगा। हर गरीब परिवार के लिये मुफ्त इलाज की व्यवस्था होगी। गरीब परिवार के बच्चों की पूरी पढ़ाई की फीस राज्य सरकार भरेगी।