किसानों को उनके हक से वंचित नहीं होने देंगे

Published on May 27, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
भोपाल,
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में हुए तेंदूपत्ता संग्राहक एवं श्रमिक सम्मेलन में बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्याज उत्पादक किसानों को 400 रुपये प्रति क्विंटल के मान से कृषक प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खातों में दी जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों, श्रमिकों और मेहनतकश इंसानों को उनके हक से वंचित नहीं होने देंगे। प्रदेश में हर गरीब व्यक्ति को मकान बनाने लायक जमीन दी जायेगी। इस संबंध में कानून बनाया गया है। श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री जन-कल्याण (संबल) योजना में सभी वर्गों को समान रूप से योजना का लाभ दिया जायेगा। सम्मेलन में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत भी मौजूद थे। श्री चौहान ने शुरूआत में कन्या-पूजन किया।