आई एन वी सी न्यूज़
रोहतक,
टिकाणा सत बाबा सांवल शाह की ओर से चलाये जा रहे राष्ट्र देवो भव: मिशन के तहत आज गांव खेडी साध में बाबा सुखा शाह के नेतृत्व में शहीद मनोज सिंधु व मेजर सज्जन सिंह गहलोत की प्रतिमाओं को साफ करके, माल्र्यापण व गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। इस अवसर पर बाबा हंसराज ने कहा कि शहीद देश के अमूल्य रत्न हैं। जो व्यक्ति अपनी जान देश के नाम कुर्बान कर देता है उसकी शहादत को सलाम करना हर देशवासी का परम कत्र्तव्य है। उन्होंने कहा कि हमारे शहीदों ने हमारे अच्छे भविष्य के लिए असंख्य कुर्बानियां दी हैं। इन कुर्बानियों को याद रखकर सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने चाहियें। उन्होंने सभी का आह्वान किया कि वे देशहित में कार्य करें तथा देश को मजबूत करें। इस अवसर पर बाबा सुखा शाह ने कहा कि राष्ट्रसेवा ही परमात्मा की भक्ति है। सभी को इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिये। इस अवसर पर गांव के युवाओं को देशहित में कार्य करने का आह्वान किया गया।
इस मौके पर बाबा गौरव शास्त्री, बाबा हंसराज, जोनी सिंधु, नवीन, बल्लू प्रधान, शम्मी प्रधान, जगदीश, मुखत्यार सिंह, संदीप, सुरेन्द्र, भारत, दीपू नागपाल, परमजीत पम्मी, विरेन्द्र सचदेवा, अमन मग्गू, रोकी सहगल, कुनाल बिढलान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।