कम पूंजी में हो सकता है उद्योग स्थापित

Published on May 21, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़

लखनऊ,

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि मिट्टी के उद्योग को बढ़ावा एवं संरक्षण देने के लिए प्रदेश में एक माटी कला बोर्ड का गठन किया जाएगा। उन्होंने कुम्हारी कला में इस्तेमाल होने वाली मिट्टी को निकालने के लिए कुम्हार समाज को ग्राम पंचायतों में पट्टे आवंटित किए जाने के सम्बन्ध में प्रक्रिया प्रारम्भ किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि मिट्टी के कुल्हड़ों व बर्तनों के प्रयोग को बढ़ावा दिया जाए।
मुख्यमंत्री जी आज यहां शास्त्री भवन में विधायक श्री बृजेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में आए प्रजापति समाज के 27 सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल से वार्ता कर रहे थे। प्रतिनिधिमण्डल ने प्रजापति शिल्पकार समाज के उत्थान के सम्बन्ध में 10-सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री जी को सौंपा। मुख्यमंत्री जी ने प्रजापति समाज की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए कुम्हारी कला में परम्परागत शिल्प के साथ आधुनिकता का समावेश किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज और कुम्हारी कला के माध्यम से कम पूंजी में उद्योगों को स्थापित किया जा सकता है, जिससे बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा।मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कुम्हारी कला से जुड़े उद्योगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैण्डअप इण्डिया, स्टार्टअप इण्डिया तथा एक जिला-एक उत्पाद जैसी योजनाओं के साथ जोड़ा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रजापति समाज स्वयंसेवी समूह बनाकर सामाजिक उत्थान और विकास की दिशा में आगे आएं। उन्होंने प्रत्येक जिले में मण्डी समिति में प्रजापति समाज से जुड़े लोगों के लिए दुकान की व्यवस्था किए जाने पर विचार करने के भी निर्देश दिए। साथ ही कहा कि प्रजापति समाज के लिए गांवों में प्रत्येक वर्ष अप्रैल से जून माह तक तालाबों में मिट्टी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इस मिट्टी की खुदाई से तालाबों में जल संरक्षण का कार्य प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्लास्टिक के प्रयोग के स्थान पर मिट्टी के कुल्हड़ों व बर्तनों को बढ़ावा दिए जाने से पर्यावरण को संरक्षित करने में भी मदद मिलेगी। इस अवसर पर प्रजापति समाज के प्रतिनिधिमण्डल द्वारा मिट्टी से निर्मित प्रेशर कुकर, बोतल तथा अन्य बर्तन भेंट किए गए।इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त व अपर मुख्य सचिव खनन श्री आर0पी0 सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए श्री राजेन्द्र प्रसाद प्रजापति, श्री गोबिंद प्रजापति, श्रीमती डॉ0 श्रेया प्रजापति, श्री मेहरचंद प्रजापति, श्री राजाराम प्रजापति, श्री वरदानी प्रजापति, श्री हरीलाल प्रजापति, श्री के0डी0 प्रजापति, श्री संतराम प्रजापति, श्री सुरेन्द्र प्रजापति, श्री गायत्री प्रजापति, श्री सुरेश कुमार प्रजापति, श्री रविकांत प्रजापति, श्री छितेश्वर प्रजापति, श्री राकेश प्रजापति, श्री शिवपाल सांवरिया, श्री डॉ0 रामऔतार प्रजापति, श्री अशोक प्रजापति, श्री पवन भार्गव प्रजापति, श्री रामप्रवेश प्रजापति, श्री प्रभुदयाल प्रजापति, श्री रामलाल प्रजापति, श्री प्रीतम प्रजापति, श्री सुरेन्द्र प्रजापति, श्री ज्ञानदत्त प्रजापति, श्री डॉ0 बी0डी0 प्रजापति शामिल थे।