आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ जी न आज जनपद गाण्डा के 04 वनटांगिया गांवों का राजस्व ग्राम घाषित किया। जिले की मनकापुर तहसील स्थित वनटांगिया गांव अशरफाबाद में आयाजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी ने इन गांवां के 112 परिवारों का समाज की मुख्य धारा से जाड़त हुए उन्हें सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया। इस अवसर पर उन्हांने लगभग 17034 लाख रुपए की लागत वाली 82 योजनाओं का लाकार्पण व 5665.20 लाख रुपए की लागत वाली 82 परियोजनाआं का शिलान्यास भी किया।
शुक्रवार का दिन जनपद गाण्डा के वनटांगिया ग्रामां के निवासियों के लिए किसी दीवाली से कम नही था। आजादी के सत्तर वर्ष बीतने के बाद भी समाज की मुख्य धारा व सरकार की तमाम विकासपरक व जनकल्याणकारी तथा लाभार्थीपरक योजनाआं से वंचित व उपेक्षित वनटांगिया ग्राम अशरफाबाद, बुटहनी, मनीपुर ग्रान्ट व रामगढ़ का मुख्यमंत्री जी ने राजस्व ग्राम घाषित कर वनटांगिया ग्राम निवासियां के चेहर पर मुस्कान बिखर दी। बतौर मुख्य अतिथि पहुंच मुख्यमंत्री जी न वनटांगिया ग्राम बुटहनी के 57 परिवारां का 32.425 हक्टेयर, अशरफाबाद के 9 परिवारां को 5.679 हेक्टेयर, मनीपुरग्रन्ट के 13 परिवारां को 4.55 हेक्टयर तथा रामगढ़ के 33 परिवारां का 10.420 हेक्टयर कृषि एवं आवासीय भूमि के पट््टों के आवंटन प्रमाण-पत्र प्रदान किए।
इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी न 04 वनटांगिया ग्रामां के निवासियों को प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, शौचालय, वृद्धावस्था पेंशन आदि सरकारी याजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किए। उन्हांन दिव्यांगजन का ट्राईसाइकिल सहित अन्य उपकरण भी प्रदान किए। अपन सम्बाधन में मुख्यमंत्री जी न कहा कि भ्रष्टाचारियां, खाद्यान्न माफिया व खनन माफियाआं के खिलाफ कठार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंन प्रशासन को निर्दश दिए कि सरकारी योजनाआं का लाभ पात्रां तक हर हाल में पहुंचाया जाय और बिचौलियां के खिलाफ कठार कार्यवाही की जाए। उन्होंन कहा कि जनता का हक मारन का प्रयास करन वालां का कतई बख्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी न गाण्डा जनपद के विकास के लिए मडिकल कॉलेज, वनटांगिया क्षत्र में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय सह छात्रावास की स्थापना के साथ-साथ नई सड़कां, पुलां के निर्माण कार्य जल्द शुरू कराए जाने की भी घोषणा की। उन्होंन भगवान घनश्याम की जन्म स्थली स्वामी नरायन छपिया का पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कराए जान के लिए जिला प्रशासन का शीघ्र प्रस्ताव भेजने के निर्दश दिए। इसके अतिरिक्त स्वामी नरायन छपिया का वायु सेवा व बेहतर सड़क परिवहन से जाड़न के लिए भी प्रस्ताव भेजने के निर्दश दिए हैं।
मुख्यमंत्री जी न कहा कि दवीपाटन मण्डल के नपाल से जुड हुए सीमावर्ती क्षत्रां में बेहतर सड़कें बनवाने का काम जल्द से जल्द प्रारम्भ कराया जाएगा। यहां निवास करन वाली थारू जनजाति के लागां के विकास के लिए सरकार की जनकल्याणकारी याजनाआं के अलावा विशष रूप से ध्यान दिया जाएगा। उन्हांने नदियां के संरक्षण के बारे में कहा कि भारत एक नदी संस्कृति का दश है और दुखद बात यह है कि यहां की नदियां मृतप्राय हाती जा रही हैं। उन्हांन अधिकारियां का निर्देश दिए कि जा भी काम मनरेगा से नदियां के जीर्णोद्धार के लिए हा सके उसे तत्काल कराया जाए तथा शासन स्तर से स्वीकृत हान वाले कार्यां का प्रस्ताव शासन का शीघ्रता से भजा जाए। गेहूं क्रय का जिक्र करत हुए मुख्यमंत्री जी न कहा कि किसानों की उपज का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और कहीं भी शिकायत आन पर कठार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंन निजी प्रयोग क लिए स्वयं की जमीन से मिट््टी खादन के लिए भी किसानों व आम जनता का शोषण न किए जान की चतावनी दते हुए कहा कि अपनी जमीन से अपन उपयाग के लिए मिट््टी खादन पर इसे सरकार द्वारा रॉयल्टी फ्री कर दिया गया है। इसलिए अवैध खनन बताकर किसानां का शाषण कतई न किया जाय।
मुख्यमंत्री जी ने जिला प्रशासन को निर्दश दिए कि वे स्वयं इन गांवां की मॉनीटरिंग करत रहं तथा प्रत्येक दशा मं यह सुनिश्चित करं कि सरकार की सभी याजनाओं का लाभ वनटांगिया गांवां के लागां का मिले, जिसस वनटांगिया ग्रामां के लागां का अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया हो सकें और उनका सामाजिक, आर्थिक व शैक्षिक स्तर सुधर सके। मुख्यमंत्री जी न राज्य सरकार की उपलब्धियां के के बारे में बतात हुए कहा कि विगत एक वर्ष में 8.85 लाख लोगां को प्रधानमंत्री आवास, 42 लाख परिवारां का स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, 26 लाख लागों का सौभाग्य योजना के तहत विद्युत कनक्शन तथा 37 लाख परिवारां का राशन कार्ड दिए गए हैं। इसक अलावा भारत सरकार द्वारा 38 कराड़ जन-धन खाते खुलवाकर पारदर्शी व्यवस्था लागू की गई तथा 8 करोड़ लागां का उज्ज्वला याजना के तहत अब तक निःशुल्क गैस कनक्शन दिए जा चुके हैं।
मुख्यमंत्री जी न कहा कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय जी के अन्त्योदय के दर्शन पर केन्द्र व प्रदश की सरकारें समाज क निचल पायदान के हर व्यक्ति के विकास क लिए सतत काम कर रही हैं। उन्होंन बताया कि प्रदश में 1556 गांव ऐस हैं जहां पर सरकार की काई भी याजनाएं नहीं पहुंच पाई थी। इनमें से अकेले पूर्वी उत्तर प्रदश की 65 बस्तियां हैं। उन्हांने बताया कि अब तक 27 ग्रामां को उनके द्वारा राजस्व ग्राम घोषित कर समाज की मुख्य धारा से जाड़ा जा चुका है और वहां पर सरकार की सभी योजनाओं का युद्धस्तर पर लागू कर दिया गया है। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री, सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह तथा सांसद श्री कीर्तिवर्धन सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विधायक श्री प्रभात वर्मा न अतिथियों का स्वागत किया तथा जनपद के प्रभारी मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी न मुख्यमंत्री जी सहित अन्य अतिथियां का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मुख्यमंत्री जी वनटांगिया ग्राम के अनुसूचित जाति के निवासी के घर पर भाजन करन पहुंचे और जनप्रतिनिधियां के साथ भाजन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण तथा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।