पीड़ितांं को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाएं

Published on May 10, 2018 by   ·   No Comments

आई एन वी सी न्यूज़
लखनऊ,
उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री यागी आदित्यनाथ जी ने राज्य के आंधी-तूफान से प्रभावित क्षत्रों में राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्दश दिए हैं। उन्होंन आपदा प्रभावित जनपदां के प्रभारी मंत्रियां से अपेक्षा की है कि वे अविलम्ब सम्बंधित जिले मं पहुंचकर पीड़ितों का हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं।

मुख्यमंत्री जी न प्रभावित जिलां के जिलाधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों के प्रभावी संचालन के निर्दश दत हुए कहा कि आंधी-तूफान से हुए नुकसान का आकलन करत हुए क्षतिग्रस्त अवस्थापना सुविधाआं की मरम्मत का कार्य तुरन्त प्रारम्भ किया जाए। उन्हांने कहा कि पीड़ितों को सहायता प्रदान करन के कार्य मं शिथिलता अथवा उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।