ब्राम्हण बीजेपी के लिए बनेंगे अपशगुन

Published on May 5, 2018 by   ·   No Comments

आई इन वी सी न्यूज़

रोहतक,

आज रोहतक में मीडिया को सम्बोधित करते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने (HSSC) हरियाण कर्मचारी चयन आयोग जूनियर सिविल इंजीनियरिंग पेपर में ब्राह्मण समाज पर आपति जनक सवाल पूछे जाने पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा की किसी जाति-धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है खट्टर इस पर तुरंत माफ़ी मांगे | जाति व धर्म के नाम पर समाज को तोडना भाजपा की पुरानी व गन्दी निति रही है | पहले हरियाणा में जातिवाद का जहर घोला और आपसी भाई-चारा खराब कर दिया | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में ब्राह्मण समाज पर आपत्ति जनक सवाल पूछ कर समाज की मान-मर्यदा को ठेस पहुंचाया है आम आदमी पार्टी भाजपा सरकार की गन्दी नीतियों का कड़ा विरोध करते हुए मुख्यमंत्री खट्टर से इस्तीफा देने की मांग करती है

आगे जयहिन्द ने कहा की ब्राम्हण बीजेपी के लिए अपशगुन बनेगें व हरियाणा के ब्राह्मण बीजेपी का बहिष्कार करेगें | बेटियों पर इस प्रकार की भद्दी टिप्पणी करना बहुत शर्मनांक है  खट्टर सरकार इस पर तुरंत माफ़ी मांगे