TENNIS: सिमोना हालेप अंतिम 8 में पहुंचीं, कड़े मुकाबले में जीतीं वीनस विलियम्स

अमरीका की आठवीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स ने लाटविया की अनस्तेसिया सेवास्तोवा पर संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
TENNIS: सिमोना हालेप अंतिम 8 में पहुंचीं, कड़े मुकाबले में जीतीं वीनस विलियम्स

वीनस विलियम्स

खास बातें

  1. वीनस विलियम्स ने लाटविया की अनस्तेसिया सेवास्तोवा को हराया
  2. वीनस 7-6 (8/6), 6-4 से जीतीं
  3. सिमोना हालेप ने चीन की वांग क्वियांग को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराया
नई दिल्ली: विश्व की नंबर एक खिलाड़ी सिमोना हालेप ने चीन की वांग क्वियांग को सीधे सेटों में 7-5, 6-1 से हराकर डब्ल्यूटीए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. हालेप क्वार्टर फाइनल में क्रोएशिया की गैर वरीय पेत्रा मार्टिच से भिड़ेंगी, जिन्होंने चेक गणराज्य की मार्केटा वोंडरोसोवा को 6-3, 7-6 (7/4) से पराजित किया.
 
  अमरीका की आठवीं वरीयता प्राप्त वीनस विलियम्स ने लाटविया की अनस्तेसिया सेवास्तोवा पर 7-6 (8/6), 6-4 से संघर्षपूर्ण जीत दर्ज की. पहले सेट में वीनस को प्रतिद्वंद्वी पर जीत के लिए काफी पसीना बहाना बड़ा. लेकिन आखिर में वीनस 8-6 से यह सेट अपने नाम करने में कामयाब रहीं. इसके बाद उन्हें दूसरा सेट सहित मैच जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई.

टिप्पणिया
यह भी पढ़ें : टेनिस: बड़ी बहन वीनस से हारकर सेरेना विलियम्‍स इंडियन वेल्स टूर्नामेंट से बाहर

एक अन्य मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की कारोलिना पिलिसकोवा ने अमरीका की अमांडा अनिसिमोवा को 6-1, 7-6 (7/2) से शिकस्त दी.
 
VIDEO: जब सेरेना ने पिछले साल बड़ी बहन को हराकर 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता
पिलिसकोवा क्वार्टर फाइनल में जापान की नाओमी ओसाका का सामना करेंगी जिन्होंने गैरवरीय मारिया सकारी को 6-1, 5-7, 6-1 से हराया.  
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement