फूलपुर सीट पर बीजेपी के केशव प्रसाद मौर्या जीते थे
जीत के बाद डिप्टी सीएम बनाए गए
मौर्या तब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे.
फूलपुर: उत्तर प्रदेश के फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज परिणाम सामने आएंगे. सुबह 8.00 बजे से मतों की गिनती शुरू हो गई है. यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की वजह से सीट खाली होने पर 11 मार्च को उपचुनाव हुए थे, जिसके वोटों की गिनती आज हो रही है. फूलपुर में 37.39 फीसदी वोटिंग हुई थी. भाजपा के लिहाज से यह सीट भी काफी अहम है. भाजपा ने फूलपुर सीट से कौशलेन्द्र सिंह पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, सपा ने नागेन्द्र सिंह पटेल को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने फूलपुर से मनीष मिश्र को टिकट दिया है. बसपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं. बल्कि वह सपा को समर्थन दे रही है.
उत्तर प्रदेश के फूलपुर में हुए उपचुनाव 2018 मतगणना की लाइव अपडेट्स
9.30 बजे - सपा प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल आगे हो गए हैं.
9.00 बजे - बीजेपी प्रत्याशी कोशलेंद्र सिंह पटेल आगे चल रहे हैं.
8.30 बजे- शुरुआती रुझानों में यहां से बीजेपी उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
8.00 बजे से मतों गिनती शुरू हो गई है. सुबह से ही मतगणना कर्मियों स्थल पर पहुंच गए हैं.