मोहम्मद सिराज
आपको बता दें कि इस ट्राई सीरीज में मोहम्मद सिराज का यह पहला मैच है. पिछले तीन मैचों में उन्हें बेंच पर बैठने को मजबूर होना पड़ा था. वैसे टीम मैनेजमेंट के इस फैसले की सराहना की जा सकती है. मोहम्मद सिराज का यह तीसरा टी-20 मैच है. इससे पहले उन्होंने पिछले साल 4 नवम्बर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने टी-20 करियर का आगाज किया था, तो वहीं पिछले साल ही 24 दिसम्बर को वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे मैच में खेले थे. लेकिन इन दोनों मैचों के बाद वह 'हालात विशेष' का शिकार हो गए.Bangladesh have won the toss and will bowl first. One change for #TeamIndia - Siraj in place of Unadkat pic.twitter.com/ydJa8WHli0
— BCCI (@BCCI) March 14, 2018
Both #TeamIndia openers taking a close look at the pitch before the start of the T20I against Bangladesh #TeamIndiapic.twitter.com/Y0LIpYWXQS
— BCCI (@BCCI) March 14, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement