गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुए उपचुनाव के आज परिणाम सामने आएंगे. योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद से खाली इस सीट पर 11 मार्च को वोटिंग हुई थी, जिसके वोटों की काउंटिंग चल रही है. इसके लिए मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू गई है.
गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव परिणाम LIVE UPDATES
- गोरखपुर के पिपराइच मतदान केन्द्र का दृश्य
- 9:20 AM - गोरखपुर लोकसभा सीट से प्रवीण कुमार निषाद ने कहा कि मुझे अपनी जीत का भरोसा है. लोग कह रहे हैं कि सपा का महागठबंधन इस सीट पर जीतेगा, लेकिन ईवीएम को लेकर सबके मन में शंका है.सरकार राज्य प्रशासन का प्रयोग कर कुछ भी कर सकती है.
- 8:40 AM - शुरुआती रुझान में बीजेपी उम्मीदवार उपेन्द्र दत्त शुक्ला आगे
मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गोरखपुर सीट पर सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. इस सीट पर सपा कड़ी चुनौती पेश करती नजर आ रही है. गोरखपुर उपचुनाव में भाजपा की ओर से जहां उपेन्द्र दत्त शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है, वहीं, सपा ने प्रवीण निषाद को मैदान में उतारा है. वहीं, कांग्रेस ने गोरखपुर से सुरहिता करीम को टिकट दिया है. बसपा ने उपचुनाव में प्रत्याशी नहीं खड़े किए हैं और सपा को समर्थन दे रही है.
11 मार्च को हुए उपचुनाव में गोरखपुर सीट पर 47.75 प्रतिशत मतदान हुआ था. गोरखपुर सीट से कुल 10 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. जैसे-जैसे गिनती आगे बढ़ेगी, वैसे जीत के समीकरण सुलझने शुरू हो जाएंगे.