53 साल के हुए सुपरस्टार आमिर खान.
आमिर खान को बतौर स्टार और हीरो बॉलीवुड में स्थापित करने वाली फिल्म 'कयामत से कयामत तक (1988)' थी, जिसमें वे जूही चावला के साथ नजर आए थे और फिल्म को उनके भाई मंसूर खान ने डायरेक्ट किया था. उसके बाद उन्होंने 'राख', 'लव लव लव', 'अव्वल नंबर' और 'तुम मेरे हो' जैसी सुपर फ्लॉप फिल्में दीं. लेकिन 1990 में आई इंद्र कुमार 'दिल' सुपरडुपर हिट रही और आमिर युवाओं के चहेते बन गए. उसके बाद भी उनकी तीन फिल्में फ्लॉप रहीं और 1991 में पूजा भट्ट के साथ 'दिल है कि मानता नहीं' ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े. लेकिन समय के साथ वे बतौर एक्टर मैच्योर और सिलेक्टिव होते चले गए. जिस वजह से फिल्में कम करते थे और चुनिंदा किरदारों को चुना. आइए जानते हैं उनके बारे में 5 खास बातेंः
1. शाहरुख खान ने यश चोपड़ा की 1993 की फिल्म 'डर' में रोहन मेहरा का निगेटिव किरदार निभाया था. पहले यह रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था लेकिन उन्होंने किसी वजह से इसे करने से इनकार कर दिया था.
3. बॉलीवुड में 100, 200 और 300 करोड़ रु. के संस्थापक आमिर खान को ही माना जाता है. इसकी शुरुआत 'गजनी' के साथ हुई थी और अब सफर 'दंगल' तक पहुंच चुका है.
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement