पटना: बिहार उपचुनाव में जहानाबाद (Jahanabad) विधानसभा सीट पर हुए मतदान के नतीजे आज सामने आएंगे. इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती भी शुरू हो चुकी है. जहानाबाद सीट पर भी राजद बनाम जदयू की लड़ाई देखी जा रही है. इस सीट पर राजद ने जहां अपने दिवंगत विधायक मुंद्रिका सिंह यादव के पुत्र कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को मैदान में उतारा है, वहीं बिहार में सत्ताधीन पार्टी जदयू द्वारा अभिराम शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. कुल मिलाकर जहानाबाद सीट से 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
जहानाबाद विधानसभा उपचुनाव 2018 मतगणना के लाइव अपडेट्स:
8.30 बजे: जहानाबाद सीट से राजद के कैंडिडेट आगे चल रहे हैं.
बिहार: लोकसभा और विधानसभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान
11 मार्च को हुए मतदान में जहानाबाद की सीट पर 48 फीसदी लोगों ने अपने वोट का प्रयोग किया था. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी और आज यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस सीट पर बाजी किसके हाथ लगती है.
जहानाबाद में राजद के खिलाफ जदयू ने साल 2010 में जीते पूर्व विधायक अभिराम शर्मा को खड़ा किया है. जहानाबाद में नीतीश कुमार की जदयू की नजर सवर्ण वोटरों पर टिकी है. अब देखना होगा कि जहानाबाद में आखिर किसे जीत का मुकुट मिलता है.
VIDEO : बिहार : लोकसभा की एक और विधानसभा की 2 सीटों के लिए मतदान संपन्न