नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर जीत के बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती से मुलाकात की. अखिलेश यादव और मायावती की यह मुलाकात लखनऊ मायावती के घर पर हुई. हालांकि इस मुलाकात के दौरान क्या बात हुई, इस बारे में तत्काल जानकारी नहीं मिली है. लेकिन पार्टी सूत्रों के मुताबिक अखिलेश ने मायावती को भी उपचुनाव में जीत की बधाई दी. साथ ही दोनों नेताओं ने भविष्य की सियासी तस्वीर और आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का मुकाबला करने के लिए गठबंधन पर चर्चा की.
यह भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव परिणाम : जीते उम्मीदवारों को नीतीश ने दी बधाई
इससे पहले अखिलेश ने देर शाम यहां संवाददाताओं से बातचीत में उपचुनाव परिणामों के लिए जनता को बधाई देते हुए कहा कि वह सबसे पहले बसपा नेता मायावती का बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने देश की महत्वपूर्ण लड़ाई में सपा का सहयोग और समर्थन किया. उन्होंने कहा कि उपचुनाव परिणाम केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ जनादेश है.