IND vs BAN LIVE: बांग्‍लादेश का पहला विकेट गिरा, लिटन दास बने वाशिंगटन सुंदर के शिकार

निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम फाइनल का टिकट 'हासिल करने' के इरादे से उतरेगी. टीम का मुकाबला बांग्‍लादेश से हो रहा है.

46 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
IND vs BAN LIVE: बांग्‍लादेश का पहला विकेट गिरा, लिटन दास बने वाशिंगटन सुंदर के शिकार

भारतीय ओपनरों ने टीम को शानदार शुरुआत दी (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. अंक तालिका में अभी पहले स्‍थान पर है भारतीय टीम
  2. टीम इंडिया में किसी भी बदलाव की संभावना कम
  3. रोहित शर्मा का खराब फॉर्म बना चिंता का कारण
कोलंबो: कप्‍तान रोहित शर्मा (89 रन, 61 गेंद, पांच चौके व पांच छक्‍के) और सुरेश रैना  (47 रन, 30 गेंद, पांच चौके, दो छक्‍के) की शानदार पारियों की बदौलत टीम इंडिया निधास ट्रॉफी त्रिकोणीय टी20 सीरीज के मुकाबले में आज बांग्‍लादेश के खिलाफ निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 176 रन बनाने में सफल रही. मैच में बांग्‍लादेश के कप्‍तान महमूदुल्‍लाह ने टॉस जीता और टीम इंडिया को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. मैच में अर्धशतकीय पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने आज फॉर्म में वापसी की. रोहित ने शिखर धवन के साथ पहले विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की. इस दौरान शिखर धवन ने 35 रन का योगदान दिया. शिखर के आउट होने के बाद भी रोहित की जोरदार पारी जारी रही. उन्‍होंने रैना के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की. रोहित पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. बांग्‍लादेश के सामने 177 रन का लक्ष्‍य है.जवाब में बांग्‍लादेश का स्‍कोर 2 ओवर में एक विकेट खोकर 12 रन है. लिटन दास (7 रन) आउट हुए हैं.तमीम इकबाल 5 और सौम्‍य सरकार बिना कोई रन बनाए क्रीज पर हैं.

लाइव स्‍कोर यहां देखें

बांग्‍लादेश की पारी की शुरुआत तमीम इकबाल और लिटन दास ने की. पारी की दूसरी ही गेंद पर तमीम ने चौका लगाया. मोहम्‍मद सिराज के इस ओवर में 8 रन बने.

भारतीय पारी: रोहित के साथ रैना और धवन ने भी दिखाई चमक
बांग्‍लादेश की ओर से पहला ओवर अबू हैदर ने फेंका जिसमें एक वाइड सहित दो रन बने. नजमुल इस्‍लाम की ओर से फेंके गए पारी के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा और धवन ने एक-एक चौका जमाया. ओवर में 9 रन बने. पारी के तीसरे ओवर में रोहत को एक मौका मिला जब हैदर उनका मुश्किल कैच नहीं पकड़ पाए. इस ओवर में 7 रन बने. पारी के चौथे ओवर में मुस्‍तफिजुर गेंदबाजी के लिए आए. इस ओवर की आखिरी गेंद पर धवन ने छक्‍का जमा दिया.अगले ओवर में छक्‍का जमाने की बारी रोहित शर्मा की थी, उन्‍हें स्पिनर मेहदी हसन की गेंद को स्‍टेंड में पहुंचा दिया.पांच ओवर के बाद टीम इंडिया का स्‍कोर बिना विकेट खोए 38 रन था.पारी का छठा ओवर भी महंगा रहा, अबू हैदर के इस ओवर में 11 रन बने.टीम इंडिया के 50 रन 6.1 ओवर में पूरे हुए.वैसे, नजमुल के इस ओवर में धवन का कैच छूटा जब बाउंड्री पर लिटन दास कैच नहीं पकड़ पाए और यह शॉट बाउंड्री के पार चला गया. रोहित और धवन की बल्‍लेबाजी पूरे शबाब पर थी.पारी का 10वां ओवर रुबेल हुसैन ने फेंका जिसमें शिखर धवन (35 रन, 27 गेंद, पांच चौके, एक छक्‍का) बोल्‍ड हो गए. 10 ओवर में भारत का स्‍कोर एक विकेट पर 71 रन था.

धवन के स्‍थान पर सुरेश रैना बैटिंग के लिए आए.पारी के 11वें ओवर में नजमुल को रोहित ने छक्‍का लगाया, इस ओवर में 9 रन बने.13वें ओवर में रोहित शर्मा ने अबू हैदर की गेंद पर एक रन लेकर टी20 में अपना 13वां अ‍र्धशतक पूरा किया. रोहित ने इस दौरान तीन चौके और दो छक्‍के जमाए.अगला ओवर जो कि मेहदी हसन ने फेंका, में रैना ने रन गति में तेजी लाते हुए छक्‍का और चौका जमाया. इस ओवर में 11 रन बने. इसी ओवर में भारत के 100 रन पूरे हुए. पारी के 15वें ओवर में रैना ने रुबेल को लगातार दो चौके जमाए. इस ओवर में 13 रन बने.पारी के 16वें ओवर में रैना ने महमूदुल्‍लाह को चौका लगाया. पारी के इस 18वें ओवर में भारत के 150 रन पूरे हुए. इस ओवर में 21 रन बने. मुस्‍तफिजुर की ओर से फेंके गए पारी के 19वें ओवर में रोहित ने दो चौके लगाए. रैना और रोहित के बीच शतकीय साझेदारी पूरी होने के तुरंत बाद रैना (47 रन, 30 गेंद, पांच चौके, दो छक्‍के) रुबेल की गेंद पर सौम्‍य सरकार के हाथों कैच हो गए.रोहित शर्मा 89 रन (61 गेंद, पांच चौके व पांच छक्‍के) बनाने के बाद पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट हुए. बांग्‍लादेश के लिए रुबेल हुसैन ने दो विकेट लिए जबकि भारत का एक बल्‍लेबाज रन आउट हुआ.


विकेट पतन: 70-1 (धवन, 9.5),172-2 (रैना, 19.1), 176-3 (रोहित, 20)

यह भी पढ़ें: मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक की शानदार बल्‍लेबाजी, टीम इंडिया 6 विकेट से जीती
भारतीय टीम ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के स्‍थान पर मोहम्‍मद सिराज को टीम में स्‍थान दिया गया है. बांग्‍लादेश ने तस्‍कीन की जगह अबू हैदर को टीम में जगह दी है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने प्रमुख चुनौती बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की होगी. भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में बांग्‍लादेश को 139 रन पर रोक दिया था लेकिन अगले मैच में तमीम इकबाल, लिटन दास और मुशफिकर रहीम ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर 'धुलाई' की. इस मैच में बांग्‍लादेश ने 200 से अधिक का स्‍कोर सफलतापूर्वक चेज करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की थी.

वीडियो: विराट-अनुष्‍का के रिसेप्‍शन में शामिल हुईं कई हस्तियांदोनों टीमें इस प्रकार हैं...

टिप्पणिया
भारत: रोहित शर्मा ( कप्तान ), शिखर धवन, केएल राहुल, सुरेश रैना, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, विजय शंकर, वाशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.

बांग्लादेश: बांग्लादेश: महमूदुल्लाह ( कप्तान ), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, लिटन दास, मुशफिकुर रहीम, सब्बीर रहमान, मेंहदी हसन, रुबेल हुसैन, अबू हैदर, मुस्‍तफिजुर रहमान और नजमुल इस्लाम.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement