चेन्नईयिन ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया, फाइनल में बेंगलुरु से होगी भिड़ंत

चेन्नईयिन एफसी ने आज यहां इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए एफसी गोवा को 3-0 से मात देकर 4-1 के कुल स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया.

6 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
चेन्नईयिन ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया, फाइनल में बेंगलुरु से होगी भिड़ंत

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. चेन्नईयिन ने एफसी गोवा को 3-0 से हराया
  2. फाइनल में बेंगलुरु से होगी भिड़ंत
  3. चेन्नई की टीम ने 2015 में खिताब अपने नाम किया था
चेन्नई: चेन्नईयिन एफसी ने आज यहां इंडियन सुपर लीग के सेमीफाइनल के दूसरे चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए एफसी गोवा को 3-0 से मात देकर 4-1 के कुल स्कोर से फाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना बेंगलुरू एफसी से होगा. जेजे लालपेखलुआ ने दो गोल दागे और वह मैच के स्टार रहे. उन्होंने 26वें और 90वें मिनट में गोल कर चेन्नईयिन एफसी को दूसरी बार आईएसएल फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की.

यह भी पढ़ें: राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय हॉकी टीम घोषित, अनुभवी सरदार सिंह और रमनदीप टीम से बाहर

टिप्पणिया
चेन्नई की टीम ने 2015 में खिताब अपने नाम किया था.नेहरू स्टेडियम में स्थानीय खिलाड़ी धनपाल गणेश ने 29वें मिनट में हेडर से किये गये शानदार गोल से टीम को 2-0 से आगे कर दिया था.

VIDEO: नॉर्थ ईस्‍ट में फ़ुटबॉल की दीवानगी
चेन्नईयिन की टीम अब बेंगलुरू में श्री कांतीवीरा स्टेडियम में 17 मार्च को होने फाइनल में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement