बांग्लादेश : नेपाल में हुए यूएस-बांग्ला एयरलाइन विमान दुघर्टना के मृतकों के लिए एक दिवसीय शोक

बांग्लादेश मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ एक आपात बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया. हसीना ने दुर्घटना की खबर के बाद अपने सिंगापुर दौरे की अवधि कम कर दी है. दुर्घटना में 51 लोग मारे गए हैं जिनमें से 28 बांग्लादेशी हैं.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
बांग्लादेश : नेपाल में हुए यूएस-बांग्ला एयरलाइन विमान दुघर्टना के मृतकों के लिए एक दिवसीय शोक

फाइल फोटो

ढाका: नेपाल में हुए यूएस-बांग्ला एयरलाइन विमान दुघर्टना में मारे गए लोगों की याद में बांग्लादेश में गुरुवार को एक दिवसीय शोक रखा जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

बीडीन्यूज24.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश मंत्रिमंडल ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ एक आपात बैठक में बुधवार को यह निर्णय लिया. हसीना ने दुर्घटना की खबर के बाद अपने सिंगापुर दौरे की अवधि कम कर दी है. दुर्घटना में 51 लोग मारे गए हैं जिनमें से 28 बांग्लादेशी हैं.

भारत में हुए ये 5 बड़े विमान हादसे, जिनमें गईं 230 जिंदगियां

टिप्पणिया
शोक दिवस के अंतर्गत मस्जिदों, मंदिरों, गिरजाघरों और पैगोडा में विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी. यह विमान सोमवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 71 यात्री सवार थे.

इनपुट- आईएएनएस


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement