पटना: बिहार में भभुआ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के आज परिणाम सामने आएंगे. भभुआ विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है. 11 मार्च को हुए मतदान में भभुआ सीट पर 48 फीसदी लोगों ने अपने मतों का प्रयोग किया था. भभुआ सीट पर राजद गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतारा है. भाजपा ने जहां अपने दिवंगत विधायक आनंद भूषण पांडेय की पत्नी रिंकी रानी पांडेय को उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने शंभू पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया है. अब देखना होगा कि भाजाप और कांग्रेस में कौन इस सीट को जीतने में कामयाब हो पाती है.
भभुआ विधानसभा उपचुनाव 2018 मतगणना के लाइव अपडेट्स:
12.10 बजे : 7वें राउंड के बाद भभुआ सीट पर 4077 वोट से बीजेपी उम्मीदवार आगे
12.00 बजे: इस सीट पर अभी भी बीजेपी उम्मीदवार की बढ़त कायम है.
11.20 : 5वें राउंड के बाद भभुआ सीट पर 3233 वोट से बीजेपी उम्मीदवार आगे
10.30 बजे: कई राउंड की काउंटिंग के बाद रिंकी पांडेय आगे चल रही हैं.
10.00 बजे: भभुआ सीट से बीजेपी की रिंकी रानी पांडेय बढ़त बनाई हुई हैं.
9.30 बजे: भभुआ सीट पर कांग्रेस पीछे चल रही है.
9.00 बजे : भभुआ सीट से बीजेपी की कैंडिडेट रिंकी रानी पांडेय आगे चल रही हैं.
8.30 बजे: भभुआ सीट से बीजेपी अभी आगे चल रही है.
बिहार: लोकसभा और विधानसभी सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तीन बजे तक करीब 46 प्रतिशत मतदान
बता दें कि भभुआ की सीट पर इस बार महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के उम्मीदवार की दावेदारी है. मगर इस सीट पर 2015 में भाजपा के उम्मीदवार आनंद भूषण पांडेय ने ही जीतकर कमल खिलाया था. मगर उनकी मौत के बाद यह सीट खाली हो गई थी. हालांकि, इस बार उनकी पत्नी पूरा दमखम दिखा चुकी हैं.
VIDEO : बिहार : लोकसभा की एक और विधानसभा की 2 सीटों के लिए मतदान संपन्न