कार से ऑटोरिक्शा में टक्कर मारने पर आदित्य नारायण गिरफ्तार
वर्सोवा थाने में शिकायत के बाद हुए गिरफ्तार
प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे हैं आदित्य
मुंबई: प्लेबैक सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण को सोमवार उपनगर अंधेरी में एक ऑटोरिक्शा में अपनी कार से कथित तौर पर टक्कर मारने पर गिरफ्तार किया गया. हादसे में दो लोग घायल हो गये. वर्सोवा थाना के एक अधिकारी ने बताया कि मर्सिडीज कार में सवार आदित्य (30) की कार से सोमवार दोपहर लोखंडवाला बैंक रोड पर एक आटोरिक्शा में टक्कर लग गयी.
उन्होंने बताया कि घटना के बाद आदित्य ने ऑटोरिक्शा चालक राजकुमार पलेकर (64) और और एक यात्री सुरेखा शिवेकर (32) के रूप में पहचान किये गये लोगों को नजदीक के एक अस्पताल में भर्ती कराया.