गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी नारायणभाई रठवा के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत

लोकसभा सचिवालय से नो ड्यूज सर्टिफिकेट 3 बजकर 35 मिनट पर मिला, नामांकन पत्र में 3 बजे ही लगा दिया!

51 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
गुजरात से कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी नारायणभाई रठवा के खिलाफ गड़बड़ी की शिकायत

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  1. बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने स्पीकर को शिकायती पत्र लिखा
  2. नॉमिनेशन में लगाए गए सर्टिफिकेट की जांच कराने की मांग
  3. फर्ज़ी नो ड्यूज सर्टिफिकेट लगाए जाने की आशंका
नई दिल्ली: बीजेपी ने गुजरात से कांग्रेस राज्यसभा उम्मीदवार नारायणभाई रठवा के खिलाफ लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है. उन पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने पार्लियामेंट से लिए गए नो ड्यूज सर्टिफिकेट में कुछ गड़बड़ी की है.

बीजेपी सांसद संजय जयसवाल ने लोकसभा सचिवालय  से जानकारी मांगी थी कि नारायणभाई रठवा को नो ड्यूज सर्टिफिकेट कब दिया गया था. लोकसभा सचिवालय ने जो जानकारी संजय जयसवाल को लिखित में दी है उसके अनुसार नारायण भाई रठवा के स्टाफ को नो ड्यूज सर्टिफिकेट 12-03-2018 को 3 बजकर 35 मिनट पर दी गई है.

यह भी पढ़ें :यूपी, गुजरात और झारखंड की राज्यसभा सीटें जीतने के लिए जोर लगा रही बीजेपी

बीजेपी ने लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है कि इससे पहले उन्होंने राज्यसभा उम्मीदवार के नॉमिनेशन पेपर भरे थे जिसमें उन्होंने यह नो ड्यूज सर्टिफिकेट भी लगाया था. नॉमिनेशन भरने का अंतिम समय 3 बजे तक था और लोकसभा सचिवालय के अनुसार सर्टिफिकेट 3 बजकर 35 मिनट पर दिया गया है.

टिप्पणिया
यह भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव : पत्रकार कुमार केतकर और अभिषेक मनु सिंघवी सहित 10 प्रत्याशी

बीजेपी ने शिकायत की है कि इसकी जांच होनी चाहिए की यह सर्टिफिकेट नारायणभाई रठवा के पास पहले कहां से आया? कहीं उन्होंने नॉमिनेशन में फर्ज़ी नो ड्यूज सर्टिफिकेट तो नहीं लगाया था. सूत्रों की मानें तो लोकसभा स्पीकर ने इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement