GYM के बाद भूलकर भी ना पिएं ये 5 ड्रिंक्स, बढ़ सकता है मोटापा

वर्कआउट करने के बाद कुछ ड्रिंक्स अवॉइड करनी चाहिए. यहां जानें वो 4 ड्रिंक्स, जिन्हें आप वर्कआउट के बाद ना पिएं.

41 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
GYM के बाद भूलकर भी ना पिएं ये 5 ड्रिंक्स, बढ़ सकता है मोटापा

एक्सरसाइज के बाद भूलकर भी ना पिएं ये ड्रिंक्स

खास बातें

  1. पैक्ड फ्रूट जूस ना पिएं
  2. सोडा ड्रिंक्स को गलती से भी ना पिएं
  3. चाय-कॉफी भी करें अवॉइड
नई दिल्ली: जिम में एक्सरसाइज या वर्कआउट करने के बाद बहुत प्यास लगती है. कुछ लोग प्यास बुझाने के लिए पानी पिते हैं, लेकिन कुछ लोग अपनी प्यास बाजारों से मिलने वाली ड्रिंक्स से बुझाते हैं. आपको बता दें वर्कआउट करने के बाद कुछ ड्रिंक्स अवॉइड करनी चाहिए. यहां जानें वो 4 ड्रिंक्स, जिन्हें आप वर्कआउट के बाद ना पिएं. साथ ही जानें कि पानी और इन ड्रिंक्स के अलावा आप क्या पी सकते हैं.   

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...​

पैक फ्रूट जूस
एक्सरसाइज के बाद कभी भी पैक्ड फ्रूट जूस ना पिएं. इसकी वजह है इनमें मौजूद हाई फ्रुक्टोज कॉर्न सीरप, जो आपके शरीर को मोटा बनाता है. वहीं, इसके अलावा जूस बनाने के प्रोसेस में फलों में मौजूद हेल्दी विटामिन्स खत्म हो जाते हैं. इसीलिए कभी भी पैक्ड फ्रूट जूस ना पिएं.

ये है कटरीना कैफ की फिट बॉडी का सीक्रेट, जानें क्या-क्या होते हैं फायदे​

सोडा ड्रिंक्स
कोल्ड ड्रिंक्स, सोडा वॉटर, मासाला ड्रिंक्स जैसे तमाम सोडा ड्रिंक्स को गलती से भी ना पिएं. डाइट ड्रिंक्स भी नहीं, क्योंकि ये आपको उस वक्त तो एनर्जी देंगी, लेकिन जैसे ही इस सोडे का असर खत्म होगा इससे आपको उतना ही नुकसान होगा. 

Shilpa Shetty के ट्रेनर ने खोला राज, योगा से नहीं ऐसे घटाया 32 किलो वजन

एल्कोहल
वर्कआउट के बाद जरूरी है कि आप अपनी बॉडी को हाइड्रेट करें. वहीं, एल्कोहल आपके शरीर को डिहाइड्रेट करती है. तो अगर आपका शाम के जिम से बाद पार्टी में पीने का प्लान हो तो इसे अवॉइड करें. 

वजन कम नहीं करते ये 5 हेल्दी फूड, आज ही निकालें अपनी डाइट से

चाय-कॉफी
इनमें मौजूद कैफीन की वजह से इसे एक्सरसाइज के बाद अवॉइड करें. धीरे-धीरे इसे पीने से आपको बार-बार नींद आने की दिक्कत भी हो सकती है, जो वर्कआउट पसंद करने वाले लोगों के लिए अच्छा नहीं. 

जवां दिखना चाहते हैं तो पिएं ये 5 तरह के जूस, और भी हैं कई फायदे​

टिप्पणिया
वर्कआउट के बाद ये पिएं:
आप एक्सरसाइज के बाद पानी के अलावा फ्रेश जूस, दूध और नारियल पानी पी सकते हैं. 

देखें वीडियो- पीठ के लिए वर्कआउट
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement