नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में 14 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है, जिससे यूपी का राज्यसभा का चुनाव रोचक हो गया है. इसमें 11 उम्मीदवार बीजेपी के है, जबकि बसपा से भीवराव अंबेडकर और जनसंघ से महेश शर्मा ने भी नामांकन दाखिल किया है. वहीं समाजवादी पार्टी से जया बच्चन ने नामांकन दाखिल किया है. राज्यसभा की दस सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी की आठ और सपा की एक सीट पक्की है, लेकिन दसवीं सीट के लिए भाजपा की दावेदारी ने पहले के समीकरण ध्वस्त कर दिए हैं. राज्यसभा के लिए नामांकन के दाखिल करने के आखिरी दिन विधानभवन के सेंट्रल हाल में सबसे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली नामांकन दाखिल करने पहुंचे. सोमवार को जनसंघ के उम्मीदवार महेश चंद्र शर्मा ने पर्चा भरा. बीजेपी के डॉ. अनिल जैन, अशोक वाजपेयी, कांता कर्दम, विजय पाल सिंह तोमर, डॉ. हरनाथ सिंह यादव, सकलदीप राजभर और जीवीएल नरसिम्हा राव ने भी नामांकन दाखिल किया. वहीं बसपा उम्मीदवार भीम राव अम्बेडकर ने एक बार से अपना अपना पर्चा भरा.