ऋषभ पंत
आपको ध्यान दिला दें कि 15 फरवरी को ऋषभ पंत ने विजय हजारे ट्रॉफी में 93 गेंदों पर नाबाद 135 रन की पारी खेली थी इसमें उन्होंने 16 चौके र 5 छक्के लगाए थे. और ऋषभ की यही आतिशी पारी ही श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 में उनकी वापसी का आधार बन गई. सेलेक्टर्स, मीडिया, क्रिकेटप्रेमी सहित सभी लोग उनसे बहुत उम्मीदें लगाए थे, लेकिन शुरुआती दोनों मैचों में वह हत्थे से उखड़े दिखाई पड़े. क्रिकेटप्रेमी निराश हैं क्योंकि एक बेस्ट बैट्समैन का नुकसान हो रहा है..@akshar2026 belting a few at the nets on the eve of the T20I against Sri Lanka #TeamIndiapic.twitter.com/d28cXEjPaj
— BCCI (@BCCI) March 11, 2018
और उनकी यह नाराजगी जायज थी.कारण यह है कि टीम इंडिया में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ औसत और स्ट्राइक-रेट निकालने वाले केएल राहुल बेहतरीन फॉर्म के साथ बाहर बैठे हुए हैं. राहुल ने भी 11 फरवरी को विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ 107 रन बनाकर टूर्नामेंट से पहले अपनी बेहतरीन फॉर्म का सबूत दिया था.MUST WATCH: And - Its Here - Best buddies @klrahul11 & @DineshKarthik hit it off the field with 'The Best Friend Challenge'. From shopping interests to vacation spots - the duo reveal it all. Sit back and enjoy this fun chat #TeamIndiahttps://t.co/15mx2eveHMpic.twitter.com/8h2IIQXdwR
— BCCI (@BCCI) March 10, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement