अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों ने किया रॉकेट से हमला, 7 की मौत

इससे पहले 10 मार्च  को अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.

68 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
अफगानिस्तान में तालिबान आतंकियों ने किया रॉकेट से हमला, 7 की मौत

फाइल फोटो

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत में तालिबानी आतंकवादियों द्वारा रॉकेट से एक वाहन पर किए गए हमले में बच्चों सहित सात अफगान नागरिकों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हमला रविवार को बाटी कोट जिले में रात 8.30 बजे के आसपास हुआ. अधिकारियों ने कहा कि घायलों में से एक की हालत नाजुक है.  प्रांत के गवर्नर मोहम्मद गुलाब मंगल ने हमले की कड़ी निंदा की है. 

इससे पहले 10 मार्च  को अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम 15 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे. प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरेद बख्तावर ने शनिवार को बताया कि बाला बुलुक जिले में तालिबान के हमले में सात सैन्य कमांडो और आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी लापता हैं. संघर्ष में 30 से अधिक उग्रवादी भी मारे गए हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दावलत वजीरी ने इस हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा कि चार सैनिक ही शहीद हुए जबकि दो अन्य घायल हुए. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुझैद ने कहा है कि उसके संगठन ने यह हमला किया है.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement