Google Doodle Celebrates Sir William Henry Perkin 180th Birthday: पर्किन को गूगल ने दी 'बैंगनी श्रद्धांजलि'
Sir William Henry Perkin 180th Birthday पर गूगल ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपना पेज बैंगनी रंग का कर दिया है. सर विलियम हेनरी पर्किन ब्रिटिश केमिस्ट थे,
सर विलियम हेनरी पर्किन के 180वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
खास बातें
पर्किन को गूगल ने दी 'बैंगनी श्रद्धांजलि'
सर विलियम हेनरी पर्किन ने पहला सिंथेटिक डाई का आविष्कार किया था.
आविष्कार के 50 साल बाद 1906 में क्वीन ने उन्हें सम्मानित किया था.
Sir William Henry Perkin 180th Birthday पर गूगल ने श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपना पेज बैंगनी रंग का कर दिया है. सर विलियम हेनरी पर्किन ब्रिटिश केमिस्ट थे, जिन्होंने पहला सिंथेटिक डाई का आविष्कार किया था. उन्होंने ये आविष्कार तब किया जब उनकी उम्र 18 साल से कम थी. उनके 180वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. आविष्कार के 50 साल बाद 1906 में क्वीन ने उन्हें सम्मानित किया था. जिसके बाद निमोनिया के कारण उनका निधन हो गया था.
ऐसे किया था सिंथेटिक डाई का आविष्कार
सर विलियम हेनरी पर्किन ने सिंथेटिक डाई का आविष्कार गलती से किया था. जब वो लैबोरेटरी असिस्टेंट तब उन्होंने डाई की खोज की. जब वो एक बीकर में से मग को निकाल रहे थे तो उनको दिखा कि एल्कोहल के संपर्क में आने के बाद वो बैंगनी रंग का दाग छोड़ रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपने इस आविष्कार को पेटेंट कराया और रिसर्च को जारी रखा. उन्होंने इस सिंथेटिक डाई का नाम 'mauveine' रखा.
उनका सिंथेटिक डाई इसलिए इतना पॉपुलर हुआ क्योंकि उस वक्त बैगनी कलर काफी प्रचलित था. उस वक्त बैंगनी रंग के कपड़े काफी महंगे आते थे. इस आविष्कार के बाद सभी के पास बैंगनी कपड़े पहुंचे. जिसके बाद 1862 में क्वीन विक्टोरिया ने रॉयल एग्जिबीशन के दौरान बैगनी रंग का गाउन पहना था. जो सभी को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद उन्हें कई सम्मानित पुरस्कारों से नवाजा गया.