सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 260 और निफ्टी 75 अंक चढ़ा

यह शुरुआत ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूती के कारण मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों की रुचि देखने को मिली है.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 260 और निफ्टी 75 अंक चढ़ा

प्रतीकात्मक फोटो

मुंबई: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को मुंबई शेयर बाजार की शुरुआत निवेशकों के लिए अच्छी रही. सेंसेक्स खुलते ही 260 अंको की ऊंचाई पर पहुंच गया. फिलहाल सेंसेक्स 33,554.27 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं निफ्टी निफ्टी 75 अंक चढ़कर 10301.60 पर खुला. माना जा रहा है कि यह शुरुआत ग्लोबल मार्केट से मिले मजबूती के कारण मिली है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों की रुचि देखने को मिली है.

बड़े शेयरों में आईटीसी, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, इंडियाबुल्स हाउसिंग, अदानी पोर्ट्स, सन फार्मा और इंफोसिस हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. वहीं एसबीआई, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई बैंक, केनरा बैंक,एशियन पेंट्स और टाटा मोटर्स डीवीआर के शेयरों में गिरावट दिखी. सोमवार को बैंकिंग सेक्टर के शेयर दवाब में नजर आए. लगता है कि अभी भी बैंकिंग घोटाले के दबाव से ये शेयर बाहर नहीं आ पाए हैं.

बता दें कि सोमवार को एशि‍याई बाजार भी काफी मजबूती के साथ खुले. जापान का बाजार निक्केई 368.26 अंक की मजबूती के साथ 21837.46 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं अमेरीकी शेयर बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement