ISSF WORLD CUP: पदक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर रहकर भारत ने रचा इतिहास..

भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप में पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है.

28 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
ISSF WORLD CUP: पदक तालिका में शीर्ष स्‍थान पर रहकर भारत ने रचा इतिहास..

मनु भाकर ने टूर्नामेंट में भारत के लिए दो गोल्‍ड मेडल हासिल किए (फाइल फोटो)

खास बातें

  1. पहली बार भारत किसी ISSF टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा
  2. चार स्‍वर्ण, एक रजत और चार कांस्‍य पदक जीते
  3. हरियाणा की मनु भाकर ने दो स्‍वर्ण हासिल किए
ग्वाडलहारा (मैक्सिको): भारतीय निशानेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार आईएसएसएफ वर्ल्‍डकप में पदक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है. यह पहली बार है जब भारत ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के किसी टूर्नामेंट में शीर्ष स्‍थान पर कब्‍जा जमाया है. भारत ने इस वर्ल्‍डकप में चार स्वर्ण पदक, एक रजत और चार कांस्य पदक जीते. भारत के लिए हरियाणा की 11वीं कक्षा की छात्रा मनु भाकर ने टूर्नामेंट में दो स्‍वर्ण जीते. वर्ल्‍डकप के आखिरी दिन भारत के तीन खिलाड़ी हालांकि पुरुषों की स्कीट प्रतियोगिता में पोडियम हासिल नहीं कर सके. स्मित सिंह ने क्वालीफाइंग में 15वां स्थान हासिल किया, वहीं अंगद बाजवा ने 115 का स्कोर करते हुए 18वें स्थान पर कब्जा जमाया. शेरज शेख ने 112 के स्कोर के साथ 30वां स्थान हासिल किया. दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता अमेरिका के विसेंट हैंकोक ने पुरुषों की स्कीट प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया. बीजिंग और लंदन ओलिंपिक में स्वर्ण हासिल करने वाले हैंकोक ने इस जीत के बाद वापसी की है. इससे पहले वह 2015 में वर्ल्‍ड चैम्पियनशिप में विजयी रहे थे.उन्होंने क्वालीफिकेशन में 125 में से 123 का स्कोर किया और फिर फाइनल में 60 में से 59 का स्कोर किया. फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के पॉल एडम्स ने हैंकोक के स्कोर की बराबरी कर ली थी लेकिन शूट ऑफ में 6-5 से जीत कर हैंकोक ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया. इटली के टैममारो कासैंड्रो ने 49 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

वीडियो: मशहूर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा से खास बातचीत
भारतीय दल हालांकि इस वर्ल्‍डकप से इतिहास रचते हुए लौट रहा है. इस वर्ल्‍डकप में भारत के युवा खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा. शाहजर रिजवी, मनु भाकर, अखिल श्योराण, ओम प्रकाश मिथारवाल, अंजुम मोदगिल और मेहुली घोष जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया. इनके अलावा जीतू राय, रवि कुमार और संजीव राजपूत ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. (इनपुट: एजेंसी)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement