कपिल शर्मा के नए शो Family Time With Kapil Sharma का खुल गया राज, ये 5 बातें आईं सामने

कपिल शर्मा टेलीविजन पर अपने नए शो Family Time With Kapil Sharma के साथ दस्तक देने जा रहे हैं, और इस शो को लेकर जबरदस्त सुगबुगाहट है.

129 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
कपिल शर्मा के नए शो Family Time With Kapil Sharma का खुल गया राज, ये 5 बातें आईं सामने

Family Time With Kapil Sharma में नए अंदाज में दिखेंगे कपिल शर्मा

खास बातें

  1. नए धमाके को तैयार कपिल शर्मा
  2. अजय देवगन होंगे पहले गेस्ट
  3. फैमिली गेम शो होगा
नई दिल्ली: कपिल शर्मा टेलीविजन पर अपने नए शो 'Family Time With Kapil Sharma' के साथ दस्तक देने जा रहे हैं, और इस शो को लेकर जबरदस्त सुगबुगाहट है. शो के प्रोमो रिलीज हो रहे हैं, और कपिल शर्मा इनमें अपना ही मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. इस बार कपिल शर्मा के शो का फॉर्मेट भी अलग है और उन्होंने कुछ नया करने की कोशिश की है. चैनल से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि कपिल शर्मा का शो 25 मार्च से लॉन्च हो सकता है. हालांकि चैनल ने अभी तक कोई डेट रिलीज नहीं की है. 

कपिल शर्मा ने अजय देवगन के साथ शो का एक प्रोमो भी रिलीज किया है. जिसमें वे अजय देवगन से रिक्वेस्ट करते नजर आ रहे हैं. अजय देवगन की फिल्म 'रेड' 16 मार्च को रिलीज होने वाली है. वैसे कपिल शर्मा की  फिल्म 'फिरंगी' बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं सकी थी, और औंधे मुंह गिरी थी. इसके बाद कपिल शर्मा अब टीवी पर वापसी कर रहे हैं, ऐसे में उनसे धमाके की उम्मीद की जा रही है क्योंकि टीवी पर जब भी उन्होंने दस्तक दी है, जबरदस्त धमाका किया है. 

जब दयाबेन ने जेठालाल की नाक पर दे मारा था बेलन, जानें दिशा वाकाणी से जुड़ी 6 दिलचस्प बातें



कपिल शर्मा के नए शो 'फैमिली टाइम विद कपि शर्मा' में कई नई चीजें होंगी. आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही एक्सक्लूसिव बातों के बारे मेंः

1. कपिल शर्मा इस बार फैमिली गेम शो लेकर आ रहे हैं. 

2. कपिल शर्मा शो की शुरुआत अपने स्टैंडअप एक्ट के साथ करेंगे और हिस्सा लेने वाले परिवारों से मिलवाएंगे.

3. इस गेम शो में एक बार में दो परिवार आएंगे और उनके बीच ये गेम खेला जाएगा.




4. अभी तक सिर्फ अजय देवगन के साथ ही शूटिंग को अंजाम दिया गया है.

5. सुनील ग्रोवर इस बार शो में नहीं आएंगे नजर. कपिल शर्मा संभालेंगे हंसाने का जिम्मा.  

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement