तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो ये बचाए रखेगा मानव सभ्यता को, पृथ्वी पर ऐसे वापस आएगा जीवन

तीसरे विश्वयुद्ध की सूरत में चंद्रमा और मंगल ग्रह पर स्थापित किए गए केंद्र मानव सभ्यता को संरक्षित करने और पृथ्वी पर तेज गति से जीवन को वापस लाने में मदद कर सकते हैं.

60 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो ये बचाए रखेगा मानव सभ्यता को, पृथ्वी पर ऐसे वापस आएगा जीवन

तीसरे विश्वयुद्ध की सूरत में चंद्रमा और मंगल ग्रह पर स्थापित किए गए केंद्र मानव सभ्यता को संरक्षित करने और पृथ्वी पर तेज गति से जीवन को वापस लाने में मदद कर सकते हैं.

खास बातें

  1. विश्वयुद्ध 3 होने पर मानव सभ्यता को बचाए रखेंगे अंतरिक्ष पर बने केंद्र.
  2. अरबपति उद्यमी इलोन मस्क का ऐसा मानना है.
  3. मस्क ने कहा- मंगल पर बने केंद्र बेहद महत्वपूर्ण हैं.
नई दिल्ली: तीसरे विश्वयुद्ध की सूरत में चंद्रमा और मंगल ग्रह पर स्थापित किए गए केंद्र मानव सभ्यता को संरक्षित करने और पृथ्वी पर तेज गति से जीवन को वापस लाने में मदद कर सकते हैं. अरबपति उद्यमी इलोन मस्क का ऐसा मानना है. अंतरिक्षयान और रॉकेट बनाने वाली कंपनी स्पेसएक्स के संस्थापक मस्क ने कहा कि कंपनी का अंतर्ग्रहीय यान अगले साल से पहले- पहले विमानों का परीक्षण शुरू कर देगा.

फोटो क्लिक कराने के लिए इन चीनी लोगों ने की शर्मनाक हरकत, बैठ गए मूर्ति के सिर पर

मस्क ने एसएक्सएसडब्ल्यू सम्मेलन में कहा कि“ कुछ संभावना” है कि एक और अंधकार युग हो सकता है“ खासकर अगर तीसरा विश्वयुद्ध होता है तो.” उन्होंने कहा, “ हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सभ्यता को वापस लाने के लिए कहीं न कहीं मानव सभ्यता की पर्याप्त जड़ें मौजूद रहें और संभवत: अंधकार युग की अवधि को भी कम कर पाए.”

VIDEO: पुलिस की वर्दी पहनकर शहर में घूम रहा था लड़का, असली पुलिस ने पकड़ा तो देखें क्या हुआ

मस्क ने कहा, “ मेरे ख्याल से चंद्रमा और मंगल पर बने केंद्र बेहद महत्वपूर्ण हैं जो संभवत: धरती पर फिर से जीवन लाने में मदद करेंगे.” स्पेसएक्स ने पिछले महीने विश्व के सबसे शक्तिशाली रॉकेट‘ फाल्कन हैवी’ का प्रक्षेपण किया था.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement