युवा और कप्तान राशिद खान अफगानिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा हैं
अगर हम आपसे पूछें कि टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत किस टीम ने दर्ज की है, तो एक बार को आप शायद नहीं ही बता पाएंगे. हम बता दें कि 74 जीतों के साथ पाकिस्तान की टीम नंबर एक है. और शायद यही वजह है कि वह पिछले काफी लंबे समय से आईसीसी टीम आधिकारिक रैंकिंग में भी नंबर-1 पायदान कब्जाए हुए है. वैसे भारत तीसरे नंबर पर, जिसने अभी तक 96 टी-20 मैचों में 58 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. लेकिन एक मामले में विराट कोहली की टीम अफगानिस्तान से मात खा गई..@akshar2026 belting a few at the nets on the eve of the T20I against Sri Lanka #TeamIndiapic.twitter.com/d28cXEjPaj
— BCCI (@BCCI) March 11, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement