भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ मामला दर्ज

राय पर आरोप है कि उन्होंने नरपतगंज उच्च विद्यालय में आयोजित सभा में भड़काऊ भाषम दिया. राय के खिलाफ नरपतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.

46 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
भड़काऊ भाषण देने के आरोप में बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ मामला दर्ज

उपचुनाव में मतदान देने लाइन खड़े मतदाता

खास बातें

  1. स्कूल में आयोजित सभा में दिया था भाषण
  2. पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
  3. पुलिस उस दिन हुए वीडियो रिकार्डिंग की भी कर सकती है जांच
अररिया: चुनावी सभा में भड़काऊ भाषण देने की वजह से बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. गौरतलब है कि राय ने बिहार के अररिया में पिछले शुक्रवार को एक सभा को संबोधित करते हुए विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद ही उनके ऊपर चुनाव आचार संहिता के उल्लघंन का मामला दर्ज किया गया है. राय पर आरोप है कि उन्होंने नरपतगंज उच्च विद्यालय में आयोजित सभा में भड़काऊ भाषम दिया. राय के खिलाफ नरपतगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार में बदलते राजनीतिक समीकरणों के बीच आज उपचुनाव के लिए मतदान

उनके खिलाफ यह मामला अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा के निर्देश पर नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के नोडल अधिकारी ने यह मामला दर्ज कराया है. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस इस मामले में उस दिन नरपतगंज के उच्च विद्यालय में आयोजित सभा की वीडियोग्राफी की भी जांच कर सकती है. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से लोकसभा की यह सीट खाली थी. इस सीट पर जदयू और राजद के बीच सीधी भिडंत मानी जा रही है. कुछ दिन पहले ही जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने भी इस उपचुनाव को काफी अहम बताया था.

VIDEO: उपचुनाव में वोटिंग के लिए घर से निकले लोग.


यादव के अनुसार इस सीट पर जदयू के लिए जीत दर्ज नामुकिन की तरह है. उन्होंने कहा था कि जिस तरह से महागठबंधन के साथ नीतीश कुमार ने धोखा किया था अब जनता उन्हें इसका जवाब देने के मूड में है. (इनपुट  भाषा से) 
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement