चीयर गर्ल से मिसेज मोहम्मद शमीं बन गईं हसीन जहां, पहला पति टॉफियां बेचता रह गया!

मोहम्मद शमी पर आरोपों के बाद अप पत्नी हसीन जहां के किस्से-कहानियां भी सामने आने शुरू हो गए हैं.

1KShare
ईमेल करें
टिप्पणियां
चीयर गर्ल से मिसेज मोहम्मद शमीं बन गईं हसीन जहां, पहला पति टॉफियां बेचता रह गया!

मोहम्मद शमी, हसीन जहां और उनके पहले पति सैफुद्दीन

खास बातें

  1. जहां का हसीन किस्सा!
  2. करीब 8 साल पहले हुआ पहले पति से तलाक
  3. सैफुद्दीन से हैं हसीन की दो बेटियां
नई दिल्ली: जहां भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी हसीन जहां के बीच विवाद करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, तो अब वहीं हसीं जहां की पिछली जिंदगी के 'अध्याय' भी खुलकर सामने आने शुरू हो गए हैं. और जो नए तथ्य सामने आ रहे हैं, वे बहुत ही रोचक हैं. और पहला सनससी भरा खुलासा तो यही है कि हसीन जहां इस तेज गेंदबाज की पहली पत्नी नहीं हैं.
 
बता दें कि हसीन और मोहम्मद शमी की पहली मुलाकात आईपीएल 2012 के दौरान हुई थी. तब हसीन चीयरगर्ल का काम करती थीं. बस यहीं दोनों के बीच आंखें चार हुईं. और शुरू हो गया दोनों के बीच इश्क. जून 2014 में शमी ने हसीन के साथ निकाह करने से पहले उन्हें करीब पांच साल डेट किया. अब दोनों तीन साल की बिटिया आयरा के अभिवावक हैं. लेकिन आपको बता दें कि हसीन जहां पहले भी दो बेटियों को जन्म दे चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें:  मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ीं, पत्नी ने पुलिस को सौंपे सबूत, बीसीसीआई से पूछे 5 बड़े सवाल

मोहम्मद शमी के साथ निकाह से पहले हसीन ने कोलकाता के एसके सैफुद्दीन के साथ भी लव मैरिज की थी. तब हसीन 10वीं कक्षा की छात्रा थी. सैफुद्दीन अब कोलकाता में ही किराना की दुकान चलाते हैं. सैफुद्दीन के साथ हसीन का निकाह साल 2002 में हुआ. और इस जोड़े से दो लड़कियां हैं. लेकिन निकाह के आठ साल बाद साल 2010 में उनका सैफुद्दीन से तलाक हो गया.  सैफुद्दीन ने कहा, 'मुझे नहीं पता हसीन ने मुझे क्यों छोड़ दिया. वह बहुत ही महत्वकांक्षी महिला है.'

VIDEO : पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में शतक बनाने वाले विराट कोहली.
सैफुद्दीन ने बताया कि हसीन की एक बेटी 10वीं और दूसरी बेटी छठी क्लास में पढ़ती है. और हसीन दोनों से ही हफ्ते में दो या तीन बार बात करती है. यह भी कहा जा रहा है कि शमी और हसीन के बीच उम्र का करीब दस साल का फासला है. 
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement