एसबीआई के ब्रांन्च मैनेजर ने ही आरबीआई को भेजे जाली नोट, मामला दर्ज

पुलिस ने आज बताया कि आरबीआई की कानपुर शाखा के प्रबंधक एस. कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

226 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
एसबीआई के ब्रांन्च मैनेजर ने ही आरबीआई को भेजे जाली नोट, मामला दर्ज

प्रतीकात्मक फोटो

लखनऊ: भारतीय रिजर्व बैंक( आरबीआई) को जाली मुद्रा भेजने के आरोप में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भारतीय स्टेट बैंक के एक प्रबंधक पर मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि प्रबंधक ने कथित रूप से जाली मुद्रा स्वीकार की और पिछले साल इन्हें भारतीय रिजर्व बैंक को भेज दिया. पुलिस ने आज बताया कि आरबीआई की कानपुर शाखा के प्रबंधक एस. कुमार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाली नोट की बड़ी खेप बरामद, सामने आईं चौंकाने वाली जानकारियां

आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय बैंक को1,000 रुपये और 500 रुपये के जाली नोट भेजे थे. उन्होंने बताया कि मामले में जांच जारी है.

वीडियो : सीमा पार से जाली नोटों का कारोबार
गौरतलब है कि सरकार इस समय कालेधन और जाली नोटों को खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ रखा है. नोटबंदी के समय भी दावा किया गया था कि इस फैसले से कालेधन और जालीनोटों को रोकने पर मदद मिलेगी. लेकिन इसके बाद जैसे ही बाजार में 2000 हजार के नए नोट आए उससे मिलत-जुलते जाली नोट आने लगे थे. फिलहाल इस नए मामले में जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस मामले के तार कहां तक जुड़े हुए हैं.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement