तेज रफ्तार के कहर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्रों की ली जान

पुलिस ने बताया की जिस आई-20 कार से हादसा हुआ उसकी रफ्तार काफी तेज थी. कार में पांच लोग सवार थे जिनमें तीन लड़कियां और 2 लड़के थे. 

81 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
तेज रफ्तार के कहर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के दो छात्रों की ली जान

हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार की तस्वीर

नई दिल्ली: दिल्ली में तेज रफ्तार कहर ने फिर से दो लोगों की जान ले ली है. दोनों ही मृतक दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं. बताया जा रहा है कि रात तक़रीबन 2.45 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि मुखर्जी नगर इलाके की हडसन लेन में एक कार का एक्सीडेंट हो गया है जिसमे दो छात्र की मौत हो गई और तीन छात्राएं मामूली रूप से घायल हो गईं. पुलिस ने बताया की जिस आई-20 कार से हादसा हुआ उसकी रफ्तार काफी तेज थी. कार में पांच लोग सवार थे जिनमें तीन लड़कियां और 2 लड़के थे. 

दिल्‍ली: कार चलते वक्‍त मोबाइल पर बात करने से हुआ हादसा, एयर बैग की वजह से बचे पति-पत्‍नी

ये लोग किसी पार्टी को अटेंड करने के बाद लौट रहे थे. जैसे ही मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे तभी कार का संतुलन बिगड़ गया और डिवाइडर को तोड़कर लाइट पोल से टक्कराई फिर पलट गई. 

जिसमें डीयू के छात्र रितेश दहिया और सिद्धार्थ की मौत हो गई. तीन लड़कियों को मामूली रूप से चोट आई है. कार को दीक्षा नाम की लड़की चला रही थी. तीनों लड़कियां एमिटी में लॉ की छात्रा हैं.
 


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement