शतकवीर जॉनी बेयरस्टॉ
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को जीत के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी. सलामी बल्लेबाज बेयरस्टॉ और एडम हेल्स (61) ने 155 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को आधी जीत दिला दी थी. बेयरस्टॉ ने अपनी पारी में केवल 60 गेंदों का सामना कर नौ चौके और छह छक्के लगाए. हेल्स ने 74 गेंदों पर नौ चौके लगाए. इसके बाद, जोए रूट (नाबाद 23) और बेन स्टोक्स (नाबाद 26) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. इसके दम पर इंग्लैंड ने इस सीरीज को 3-2 से जीत लिया.न्यूजीलैंड के लिए ट्रैंट बाउल्ट, सेंटनर और सोढ़ी ने एक-एक विकेट लियाIn the end, Bairstow made it look too easy for England. Stokes finishes it off with a six, and that's the series wrapped up 3-2! #NZvENG SCORECARD https://t.co/2Pnu6S7T6Zpic.twitter.com/xW9ZLdwB9n
— ICC (@ICC) March 10, 2018
Smiles all around!@chriswoakes wins Player of the Series award for his brilliance with the ball. #NZvENGpic.twitter.com/hEQrusqXAY
— ICC (@ICC) March 10, 2018
न्यूजीलैंड के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले मिशेल सेंटनर (67) को वोक्स ने आउट किया. सेंटनर आठवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे. उन्होंने 71 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए. इसके बाद, वोक्स ने टिम साउथी (10) को और कुरान ने ईश सोढ़ी (5) को आउट कर न्यूजीलैंड की पारी 223 रनों पर समेट दी.Jonny Bairstow and a disciplined bowling performance script seven-wicket win for England over New Zealandin the series decider. #NZvENG REPORT https://t.co/HBSlbrqEBbpic.twitter.com/KFU60wi2jS
— ICC (@ICC) March 10, 2018
इस पारी में इंग्लैंड के लिए वोक्स और राशिद ने तीन-तीन विकेट लिए, वहीं कुरान को दो सफलता मिली. वुड और मोइन अली भी एक-एक विकेट लेने में सफल रहे.जॉनी बेयरस्टॉ ने मैच जिताऊ शतकीय पारी से इंग्लैंड को सीरीज 3-2 जिताने के साथ ही कुछ रिकॉर्ड भी अपनी झोली में डाले. चलिए नजर दौड़ा लीजिए.Here's how we won our SIXTH ODI series in a row!
Scorecard: https://t.co/Eb9TQQVvND#NZvENGpic.twitter.com/NZWzedO1g6 — England Cricket (@englandcricket) March 10, 2018
-यह बेयरस्टॉ का चौथा वनडे और न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा शतक रहा,WHAT AN INNINGS! @jbairstow21 scores his fourth ODI century from just 58 deliveries!
— England Cricket (@englandcricket) March 10, 2018
Scorecard: https://t.co/YIECt2gL5J#NZvENGpic.twitter.com/dtFGEZGfrw
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement