प्रतियोगिता का उद्घाटन करते जामिया के रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी(आईपीएस)
नई दिल्ली: तंदुरुस्त रहने के लिए खेल-कूद और व्यायाम को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नसीहतों पर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्विद्यालय पूरी तरह अमल करने में लगा है. ना सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि विश्विद्यालय के अध्यापकों और कर्मचारियों के लिए भी विश्विद्यालय अवसर प्रदान कर रहा है. इसी कड़ी में जामिया में जामिया प्रीमियर लीग 20:20 क्रिकेट प्रतियोगिता की शनिवार से शुरुआत हुई. जामिया के रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी(आईपीएस) ने प्रतियोगिता का उद्घाटन जामिया स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड में किया. इस प्रतियोगिता में जामिया के अलग-अलग फैकल्टी और विभागों में काम करने वाले स्टाफ की कुल 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
शुरुआती मुकाबला नेचुरल साइंस फैकल्टी और सोशल साइंस फैकल्टी के बीच हुआ जबकि दूसरा मुकाबला जामिया के केंद्रीय ऑफिस और स्कूल कर्मचारियों की टीम के बीच हुआ. पहले मुकाबले में नेचुरल साइंस फैकल्टी ने सोशल साइंस की टीम को 22 रन से हरा दिया जबकि दूसरे मुकाबले में कांटे की टक्कर में केंद्रीय ऑफिस की टीम ने स्कूल कर्मचारियों की टीम को 5 रन से शिकस्त दी. टूर्नामेंट का फाइनल अप्रैल के पहले हफ्ते में खेल जाएगा.
VIDEO : नोटबंदी पर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की राय टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर रजिस्ट्रार ए पी सिद्दीकी ने कहा 'स्वास्थ्य रहने के लिए काम के साथ खेल-कूद बहुत जरूरी है और इसी मकसद से इस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. मुझे टीमों को खेलते देख बहुत अच्छा लग रहा है'. केंद्र सरकार ने जनवरी में 'खेलो इंडिया' की शुरुआत की थी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों का युवाओं के जीवन में मुख्य स्थान होना चाहिए. खेलकूद व्यक्तित्व के विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. उन्होंने कहा था कि अपने व्यस्त कार्यक्रम से खेलों के लिए समय निकालें, खेलकूद को प्राथमिकता दें.