अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत

प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरेद बख्तावर ने शनिवार को बताया कि बाला बुलुक जिले में तालिबान के हमले में सात सैन्य कमांडो और आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई.

1Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 15 सुरक्षाकर्मियों की मौत

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी फराह प्रांत में तालिबान लड़ाकों के हमले में कम से कम15 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं. प्रांतीय परिषद के प्रमुख फरेद बख्तावर ने शनिवार को बताया कि बाला बुलुक जिले में तालिबान के हमले में सात सैन्य कमांडो और आठ पुलिसकर्मियों की जान चली गई. उन्होंने बताया कि तीन अन्य सुरक्षाकर्मी लापता हैं. संघर्ष में 30 से अधिक उग्रवादी भी मारे गए हैं. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल दावलत वजीरी ने इस हमले की पुष्टि की है लेकिन कहा कि चार सैनिक ही शहीद हुए जबकि दो अन्य घायल हुए. तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुझैद ने कहा है कि उसके संगठन ने यह हमला किया है.

VIDEO :  क्या अफगानिस्तान में फिर मजबूत हो रहा है तालिबान?​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement