दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 100 रुपए तेजी के साथ 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा

सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते आभूषण कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 100 रुपये तेजी के साथ 31,450 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया.

 Share
ईमेल करें
टिप्पणियां
दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 100 रुपए तेजी के साथ 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंचा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: सकारात्मक वैश्विक रुख के चलते आभूषण कारोबारियों की लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोना 100 रुपए तेजी के साथ 31,450 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं का उठाव बढ़ने से चांदी भी 265 रुपए की तेजी के साथ 39,650 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई. बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में मजबूती के रुख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण कारोबारियों की ताजा लिवाली से सोने में सुधार आया. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में शुक्रवार को सोना 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,323.10 डॉलर प्रति औंस हो गया. 

यह भी पढे़ें : सेंसेक्स 45 अंक लुढ़कर कर हुआ बंद, निफ्टी में भी गिरावट

चांदी भी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस रही. बाजार में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपए की मजबूती के साथ क्रमश: 31,450 रुपए और 31,300 रुपए प्रति दस ग्राम हो गई. विगत दो सत्रों में सोने में 320 रुपए की गिरावट आई थी. हालांकि, आठ ग्राम की गिन्नी का भाव 24,800 रुपए पर अपरिवर्तित बना रहा. चांदी हाजिर 265 रुपए बढ़कर 39,650 रुपए प्रति किलो ग्राम और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव 255 रुपए बढ़कर 38,945 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. चांदी सिक्का लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत बोले गए. 

VIDEO : शेयर बाजार में मंगलवार को भी भारी गिरावट​


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement