इंदौर के पल्हर नगर में तेंदुए ने फैलाई दहशत, बेहोश करके पकड़ा

पांच बार निशाना चूकने के बाद छठवें प्रयास में वन विभाग की टीम तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने में सफल रही

96 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
इंदौर के पल्हर नगर में तेंदुए ने फैलाई दहशत, बेहोश करके पकड़ा

इंदौर में तेंदुए को बेहोश करके पकड़ा गया.

भोपाल: इंदौर के पल्हर नगर क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक तेंदुए के दहशत से करीब दो घंटे तक लोग घरों में दुबकने पर मजबूर हो गए.

इलाके में घर के भीतर दुबके बच्चे और बड़े खिड़की से झांककर तेंदुए को देखने की कोशिश करते रहे. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेस्ट टीम ने कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू  कर तेंदुए को पकड़ा.

VIDEO : स्कूल में घुसा तेंदुआ

पांच बार निशाना चूकने के बाद छठवें प्रयास में टीम तेंदुए को बेहोशी का इंजेक्शन लगाने में सफल रही. तेंदुए के बेहोश होने बाद टीम ने उसे जाल में कैद कर लिया. टीम तेंदुए को चिड़ियाघर ले गई.


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement