शादी के बाद दीपिका और शोएब कुछ ऐसे जता रहे एक-दूसरे को प्यार, देखें Photos

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी की.

374 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
शादी के बाद दीपिका और शोएब कुछ ऐसे जता रहे एक-दूसरे को प्यार, देखें Photos

टीवी स्टार्स दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम

खास बातें

  1. दीपिका-शोएब शेयर कर रहे फोटो
  2. हाल ही में भोपाल में हुई शादी
  3. इंस्टाग्राम पर डाली कई तस्वीरें
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शादी की. अब दोनों ही लव-बर्ड्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की बाद की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. दीपिका ने एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखती हैं कि 'ब्लेस्ड विद लव', तो वहीं शोएब एक दूसरी पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि 'तुम्हे देखें मेरी आखें इसमें क्या मेरी खता है.' फिलहाल यह साफ दिखाई दे रहा है कि शादी के बाद दोनों के बीच काफी प्यार उमड़ रहा है. कलर्स पर आने वाले शो 'ससुराल सिमर का' में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम 2011 से 2013 के बीच एक साथ काम कर चुके हैं.

'ससुराल सिमर का' एक्ट्रेस ने शादी के लिए कबूला इस्लाम, बोलीं- जो सच है वो है...
 
 

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

 

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on


शोएब ने साल 2013 में यह शो छोड़ दिया था, जबकि दीपिका शो में अगले तीन साल तक प्रमुख भूमिका में नजर आती रहीं. फिलहाल उन्होंने भी पिछले साल यह शो छोड़ दिया था. मालूम हो कि, दीपिका की पहली शादी रौनक सैमसन से हुई थी. दो साल बाद (जनवरी 2015) इनका तलाक हुआ. जोड़ी 'नच बलिए' में भी हिस्सा ले चुकी है. 
 
 

A post shared by shoaib Ibrahim (@shoaib2087) on

 

A post shared by Dipika (@ms.dipika) on

भोपाल में हुई इस सेरेमनी में दीपिका और शोएब के फैमिली मेंबर्स शामिल हुए थे. शोएब से शादी और धर्म परिवर्तन के बाद अब उनका नाम फैजा हो गया है. शादी के लिए इस्लाम कबूलने की वजह से सोशल मीडिया पर दीपिका की आलोचना की गई थी, मामले पर पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि यह उनका निजी मामला है और परिवार की मंजूरी के बाद उन्होंने धर्म परिवर्तन का फैसला लिया.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement