दिल्ली: पत्नी से हुआ झगड़ा तो टावर पर चढ़ा शख्स, कूदने की घमकी भी दी

पत्नी के साथ झगड़ने के बाद 40 वर्षीयएक व्यक्ति बाराखम्भा रोड स्थित एक टावर पर चढ़ गया और वह उसपर से कूदने की धमकी देने लगा.

4 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
दिल्ली: पत्नी से हुआ झगड़ा तो टावर पर चढ़ा शख्स, कूदने की घमकी भी दी

प्रतीकात्मक फोटो

खास बातें

  1. पत्नी से हुआ झगड़ा तो टावर पर चढ़ा शख्स
  2. टाावर पर चढ़ कूदने की घमकी देने लगा शख्स
  3. उसकी पहचान तुगलकाबाद के निवासी नबीसार के रूप में हुई है
नई दिल्ली: पत्नी के साथ झगड़ने के बाद 40 वर्षीयएक व्यक्ति बाराखम्भा रोड स्थित एक टावर पर चढ़ गया और वह उसपर से कूदने की धमकी देने लगा. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की पहचान तुगलकाबाद के निवासी नबीसार के रूप में हुई है और उसके मानसिक रूप से परेशान रहने की आशंका है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री आवास के बाहर पुलिसकर्मी का शव मिला, सुसाइड की आशंका

उन्होंने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ झगड़ा करने के बाद टावर पर चढ़ गया और कुछ महिलाओं के समझाने के बाद चार घंटे बाद वह नीचे उतर गया

VIDEO: एलएनजेपी अस्पताल में इलाज के लिए लंबी कतार के लिए मरीज मजबूर



Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement