शरत कमल ने विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज कोकी नीवा को हराया (फाइल फोटो)
खास बातें
शरत कमल और साथियान प्री. क्वार्टर फाइनल में पहुंचे
शरत ने मैच 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से जीता
मेंस डबल्स वर्ग में शरथ-साथियान की जोड़ी हारी
दोहा: भारत के टेबल-टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत कमल और जी साथियान ने आईटीटीएफ विश्व टूर प्लेटिनम कतर ओपन के पुरुष एकल वर्ग के मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है. दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता के प्री.क्वार्टर फाइनल में स्थान बना लिया है. शरत कमल ने बड़ा 'धमाका' करते हुए विश्व रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज जापान के कोकी नीवा को 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से शिकस्त दी. जी.साथियान ने भी 27वीं वरीयता के युया आशिमा को कड़े संघर्ष के बाद हराया.
हालांकि साथियान को ओशिमा के खिलाफ यह मैच जीतने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. उन्होंने यह रोमांचक मुकाबला 6-11, 11-5, 2-11, 12-10, 10-12, 11-4, 11-8 से अपने नाम किया.
वीडियो: वर्ल्ड चैंपियनशिप में मेडल जीतकर लौंटी पीवी सिंधु
हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी को पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. शरत-साथियान की जोड़ी चीन के फांग बो और लीन गोयूआन की शीर्ष वरीय जोड़ी से 12-10, 10-12, 1-11, 10-12 से हार गई. (इनपुट: एजेंसी)