सेरेना विलियम्स का फाइल फोटो
अपनी जीत के बाद 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने कहा, "यह जीत शानदार रही। एक साल से अधिक समय हो चुका है और फिर मुझे एक बच्ची भी हुई, मैं अब उसी के पास घर जाउंगी. मैं इसे लेकर काफी उत्सुक हूं. सेरेना ने कहा, "अभी पूरे फॉर्म में नहीं हूं लेकिन यह मायने नहीं रखता. यह जीत आसान नहीं थी. एक अन्य मैच में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग ने ब्राजील की बीयट्रीज हडाड माइआ को 6-3, 7-6 (3) से मात दी। दूसरे दौर में उनका मुकाबला अनासतासिया सेवास्तोवा से होगा.Welcome back on the court @serenawilliams. The legend only grows. #IndianWellspic.twitter.com/qlEChqiP7d
— Audemars Piguet (@AudemarsPiguet) March 8, 2018
यह भी पढ़ें: अगर सेरेना विलियम्स पुरुषों के साथ खेलतीं, तो उन्हें 700वीं रैंकिंग हासिल होती : जॉन मैकनरो#Ad I never questioned my return. @LincolnMotorCo didn't either. pic.twitter.com/kQF5Vc3pxi
— Serena Williams (@serenawilliams) March 7, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement