जीत के साथ की लीजेंड सेरेना विलियम्स ने की कोर्ट पर वापसी

मां बनने के बाद कोर्ट पर वापसी करना आसाम काम नहीं है. उम्मीद है कि सेरेना आगे एक और इतिहास लिखेंगी

41 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
जीत के साथ की लीजेंड सेरेना विलियम्स ने की कोर्ट पर वापसी

सेरेना विलियम्स का फाइल फोटो

खास बातें

  1. पिछले 14 महीने में सेरेना की पहली डब्ल्यूटीए जीत
  2. कजाकिस्तान की जरीना दीयास को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया
  3. 53वें नंबर की खिलाड़ी हैं दीयास
नई दिल्ली: पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में जीत के साथ वापसी की है. साल 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने के बाद अपना पहला मैच खेल रही सेरेना ने वर्ल्ड रैंकिंग में 53वें पायदान पर मौजूद कजाकिस्तान की जरीना दीयास को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से पराजित किया. दूसरे दौर में विलियम्स का मुकाबला डच खिलाड़ी किकि बेर्तेस से होगा.
  अपनी जीत के बाद 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता सेरेना ने कहा, "यह जीत शानदार रही। एक साल से अधिक समय हो चुका है और फिर मुझे एक बच्ची भी हुई, मैं अब उसी के पास घर जाउंगी. मैं इसे लेकर काफी उत्सुक हूं. सेरेना ने कहा, "अभी पूरे फॉर्म में नहीं हूं लेकिन यह मायने नहीं रखता. यह जीत आसान नहीं थी. एक अन्य मैच में ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मोनिका पुइग ने ब्राजील की बीयट्रीज हडाड माइआ को 6-3, 7-6 (3) से मात दी। दूसरे दौर में उनका मुकाबला अनासतासिया सेवास्तोवा से होगा.
  यह भी पढ़ें: अगर सेरेना विलियम्स पुरुषों के साथ खेलतीं, तो उन्हें 700वीं रैंकिंग हासिल होती : जॉन मैकनरो

वर्ष 2012 एवं 2016 में इस टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली विक्टोरिया अजारेंका ने ब्रिटेन की हीदर वाटसन को 6-4, 6-2 से पराजित किया. अगले दौर में उनका मुकाबला स्लोन स्टीफेंस से होगा. पुरुष वर्ग में स्पेन के फर्नाडो वर्डास्को ने एक घंटे 29 मिनट तक चले मुकाबले में अर्जेटीना के गुडियो पेला को 6-2, 1-6 और 6-2 से हराया. अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने जापान के तीन सेटों तक मुकाबले में युईची सुगिता को 6-7 (5), 6-4 और 7-6 (4) से हराया.

VIDEO: जब पिछले साल सेरना ने बड़ी बहन वीनस को हराकर 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता
एक अन्य मैच में अर्जेटीना के ही निकोलस किकर ने जिरी वेस्ले को 7-5, 6-3 जबकि फेडरिको डेलबोनिस ने स्थानीय खिलाड़ी रायन हैरिसन को 6-2, 4-6 और 7-5 से शिकस्त दी।


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement