लालच में 11 जोड़ों ने शादीशुदा होते हुए भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में की शादी, मामला दर्ज

ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार की शिकायत पर बादलपुर थाने में 22 लोगों (11 जोड़ो) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.

134 Shares
ईमेल करें
टिप्पणियां
लालच में 11 जोड़ों ने शादीशुदा होते हुए भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में की शादी, मामला दर्ज

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लाभ पाने के लिए शादीशुदा होते हुए भी फिर से शादी करने के आरोप में 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार की शिकायत पर बादलपुर थाने में 22 लोगों (11 जोड़ो) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में गांव चीती के रहने वाले छह लोगों के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज हुआ था. कुमार ने बताया कि 24 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के वाईएमसीए क्लब में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. 

उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि थाना बादलपुर क्षेत्र के बंम्बावड़ गांव के रहने वाले 11 जोड़ों ने शादीशुदा होते हुए भी योजना के तहत मिलने वाली धनराशि और दहेज का सामान पाने के लिए तथ्यों को छुपाकर दोबारा से शादी की है. 

यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के विधायक ने की सामूहिक विवाह में शादी, सीएम अरविंद केजरीवाल बोले- गर्व है

उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. वहीं मामले की जांच के दौरान जिला प्रशासन के कई अधिकारियों की संलिप्तता भी पाई गई है. कुमार ने जांच रिपोर्ट शुक्रवार को जिलाधिकारी बृजेश नारायण सिंह को सौंप दी . प्रशासन के सूत्रों का दावा है कि शाम तक उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है.


VIDEO : नशेड़ी पतियों को सबक सिखाने के लिए नई दुल्‍हनों को मंत्री जी का 'खास' तोहफा​

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण


Advertisement