भारतीय हॉकी टीम का फाइल फोटो
भारतीय टीम ने इस मैच में दमदार शुरुआत की थी. 10वें मिनट में ही टीम ने पेनाल्टी कॉर्नर हासिल किया. इस अवसर को रमनदीप सिंह ने भुनाते हुए टीम को 1-0 की बढ़त दी. खेल के 12वें मिनट में आयरलैंड के गोल करने का मौका मिला, लेकिन भारतीय टीम के डिफेंस ने इसे अंजाम तक नहीं पहुंचने दिया.FT. India slip to their third defeat of the 27th Sultan Azlan Shah Cup against an Ireland team that staged a spirited fight-back to earn the result.#IndiaKaGame#INDvIRL#SultanAzlanShahCuppic.twitter.com/XGovEh4Bzv
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 9, 2018
दूसरे क्वार्टर में आयरलैंड को सफलता हाथ लगी. खेल 24वें मिनट में शेन ओडोनोगहुए ने अपने शॉट को सीधे भारत के गोल पोस्ट तक पहुंचाया और स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. इसके दो मिनट बाद अमित रोहिदास ने पेनल्टी कॉर्नर से मिले अवसर के गोल में तब्दील कर भारत को 2-1 से आगे कर दिया.India faces an unpredictable 2-3 defeat against a spirited Ireland side in their fifth game of the 27th Sultan Azlan Cup on 9th March 2018. Here is the match report of this encounter - https://t.co/Wev9GssZ6s#IndiaKaGame
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 9, 2018
त्रिपुरा, मेघालय व नागालैंड विधानसभा चुनाव 2018 के ताज़ा परिणाम, ग्राफिक्स व LIVE विश्लेषण
Advertisement
Advertisement